Home Tec/Auto Airtel हुआ Down यूजर्स नहीं कर पा रहे हैं कॉल और इंटरनेट...

Airtel हुआ Down यूजर्स नहीं कर पा रहे हैं कॉल और इंटरनेट का इस्तेमाल

0
Airtel Down

Airtel Down: टेलीकॉम कंपनी Airtel के नेटवर्क में बड़ी समस्या आने से लाखों यूजर्स परेशान है. कंपनी के यूजर्स ने बताया कि उनका इंटरनेट नहीं चल रहा है और न ही वे कॉल लगा पा रहे हैं. डाउनडिटेक्टर पर आज सुबह लगभग 10.30 बजे से नेटवर्क में परेशानी होनी की रिपोर्ट दर्ज होने लगी थी. कई यूजर्स के फोन में नेटवर्क गायब है. कुछ लोगों ने ब्रॉडबैंड कनेक्शन भी दिक्कत की बात कही है.

देश के कई शहरों में से कंपनी की सर्विस डाउन होने की बात सामने आ रही है. कंपनी की तरफ से अभी तक इस बारे में प्रतिक्रिया का इंतजार है.

एक्स पर लोग कर रहें शिकायतें

एक्स पर एक यूजर ने लिखा कि एयरटेल ब्रॉडबैंड और मोबाइल सर्विस सब डाउन है. मोबाइल और ब्रॉडबैंड में कोई नेटवर्क नहीं है. एक और यूजर ने सवाल पूछते हुए लिखा कि क्या एयरटेल डाउन है? मेरे वाईफाई और मोबाइल, दोनों में ही इंटरनेट काम नहीं कर रहा. एक और यूजर्स ने लिखा कि एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर पर कभी भरोसा न करें. हर महीने 2-3 दिन के लिए उनकी सर्विस डाउन रहती है. फिर भी वो इन दिनों के पैसे लेते हैं.

और पढ़ें – iPhone 16 पर 20,000 का बम्पर डिस्काउंट! खरीदने के लिए ग्राहक टूट पड़े

गुजरात के एक यूजर ने एक्स पर पूछा कि क्या अहमदाबाद में किसी और को एयरटेल डाउन लग रहा है? मेरे ऑफिस में एयरटेल सिम यूज करने वाले किसी भी व्यक्ति के फोन में नेटवर्क नहीं आ रहा.

कुछ यूजर्स बोले- 60 घंटों से चल रही समस्या

डाउनडिटेक्टर के अनुसार, 46 प्रतिशत लोगों ने एयरटेल की सर्विस पूरी तरह बंद होने, 32 प्रतिशत लोगों ने नो सिग्नल और 22 प्रतिशत ने मोबाइल फोन से जुड़ी शिकायतें रिपोर्ट की हैं. बेंगलुरु और अहमदाबाद समेत कई शहरों के लोगों ने एयरटेल की सर्विसेस में बाधा आने की बात कही है. कुछ यूजर्स का कहना है कि पिछले 60 घंटों से उन्हें नेटवर्क में खराबी का सामना करना पड़ रहा है.

और पढ़ें – INDW vs WIW ODI Series 2024: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज का किया सूपड़ा साफ, 3-0 से सीरीज जीती; आखिरी मैच में दीप्ति ने झटके 6 विकेट

Exit mobile version