Home News Airtel ने दूसरे रिचार्ज प्लानों की बजाई बैंड! Free पाइये Amazon Prime...

Airtel ने दूसरे रिचार्ज प्लानों की बजाई बैंड! Free पाइये Amazon Prime और Disney+ Hotstar; और कई Benefits

0
Vodafone-Idea New plan: Jio और Airtel गुल! Vi ने लॉन्च किया तगड़ा 45 रुपये वाला झक्कास Plan, 6 महीने तक मिलेगी प्लान वैलिडिटी

Airtel new plan:  Airtel ने दूसरे रिचार्ज प्लानों(recharge plans) की बजाई बैंड! एयरटेल के पास 399 रुपये वाला एंट्री लेवल पोस्ट पेड प्लान है. इसमें अतिरिक्त OTT लाभ शामिल नहीं हैं. यदि आप एयरटेल से पॉकेट-फ्रेंडली पोस्टपेड प्लान चाहते हैं, जो OTT लाभ देता है, तो आपको 499 रुपये के पोस्टपेड प्लान(postpaid plan) पर नजर डालनी चाहिए.

Reliance Jio और Bharti Airtel भारत के टॉप 2 टेलीकॉम कंपनियां(2 telecom companies) है. दोनों ही कंपनियां कम कीमत में ज्यादा बेनेफिट्स(more benefits) देती हैं. प्लान्स की कीमतों के लिए दोनों के ही बीच फाइट चलती रहती है. किसी मामले में एयरटेल(Airtel) आगे नजर आता है तो किसी में जियो. अब एयरटेल अपने पोस्टपेड ऑफरिंग पर ज्यादा फोकस करना चाहती है. 

इसे भी पढ़ें – Motorola Edge 40 ने “लड़कियों को बनाया दीवाना”, मार्केट में आते ही ग्राहकों में मची लूट, “इतना सस्ता की सपने में भी नहीं सोचा होगा”

एयरटेल के पास 399 रुपये वाला एंट्री लेवल पोस्ट पेड प्लान है. इसमें अतिरिक्त OTT लाभ शामिल नहीं हैं. यदि आप एयरटेल से पॉकेट-फ्रेंडली पोस्टपेड प्लान चाहते हैं, जो OTT लाभ देता है, तो आपको 499 रुपये के पोस्टपेड प्लान पर नजर डालनी चाहिए.

भारती एयरटेल के 499 रुपये के पोस्टपेड प्लान में आपको 75GB डेटा, रोज़ाना 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इस प्लान के साथ आपको अमेजन प्राइम की बंडलिंग भी मिलती है. हालांकि, अमेज़न प्राइम केवल छह महीनों के लिए ही उपलब्ध होता है, न कि एक साल के लिए.

इसे भी पढ़ें – फ्लिपकार्ट दे रहा है iPhone खरीदने नहीं लूटने का मौका! महज 28,999 में खरीदें iphone 13

इसके साथ ही, आपको एक साल के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल सदस्यता की बंडलिंग भी मिलती है. यूजर्स को इस प्लान के साथ हैंडसेट प्रोटेक्शन, एक्स्ट्रीम मोबाइल पैक, और विंक म्यूजिक प्रीमियम जैसे अतिरिक्त लाभ भी प्राप्त होते हैं.

इस पोस्टपेड प्लान को फैमिली प्लान के रूप में नहीं उपयोग किया जा सकता है. हालांकि, यदि आप इस प्लान(This plan) के साथ अतिरिक्त एड-ऑन कनेक्शन का उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको प्रत्येक एड-ऑन कनेक्शन के लिए 299 रुपये का भुगतान करना होगा. प्रत्येक ऐड-ऑन कनेक्शन के साथ, आपको 30GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS/दिन की सुविधा मिलेगी.

इसे भी पढ़ें – BSNL New Plan: BSNL के 321 रूपये के इस प्लान पर पाएं 365 दिनों तक के लिए सबकुछ फ्री, यहाँ चेक करें पूरी डिटेल्स

Exit mobile version