Airtel’s cheap recharge plan: एयरटेल OTT बेनिफिट्स के साथ कई प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश करता है. ये प्लान 399 रुपये से शुरू होते हैं और इनमें कई तरह के बेनिफिट्स ग्राहकों को दिए जाते हैं.
हालांकि, ऐसे प्लान उन ग्राहकों के लिए महंगे ही साबित होते हैं, जिन्हें कोई स्पेसिफिक OTT पैक नहीं चाहिए होता, जिन्हें केवल एंटरटेनमेंट की जरूरत होती है. इन्हीं लोगों की जरूरत को ध्यान में रखकर एयरटेल के पास एक सस्ता प्लान भी है, जिसमें 15 से ज्यादा OTT चैनल्स का एक्सेस दिया जाता है.
इसे भी पढ़ें – RCB ने बनाया WPL Auction की सबसे महँगी खिलाड़ी को कप्तान, कोहली ने किया नाम का ऐलान, देखें वायरल वीडियो
आपको हम यहाँ एयरटेल के 149 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात कर रहे हैं. इसमें Airtel Xstream ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है. ये ऐप कई OTT चैनल्स का फ्री एक्सेस ऑफर करता है. इसमें Sony Liv, LionsgatePlay और Hoichoi शामिल हैं.
ऐसे में जो यूजर्स OTT बेनिफिट्स चाहते हैं. लेकिन बहुत ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते. वे 149 रुपये वाले प्लान को खरीद सकते हैं. लेकिन, ध्यान रहे ये एक रिचार्ज प्लान नहीं है. बल्कि एक डेटा ऐड ऑन पैक है. यानी ग्राहक इस प्लान को एक्टिव रिचार्ज पैक होने पर ही खरीद सकते हैं.
एयरटेल के इस प्लान में ग्राहकों को 1GB डेटा दिया जाता है. साथ ही इसकी वैलिडिटी मौजूदा पैक के बराबर मिलती है. एडिशनल बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 30 दिन के लिए Airtel Xstream premium का फ्री एक्सेस भी मिलता है.
इस पैक में SonyLIV, Eros Now, ShemarooME, Hoichoi, Ultra, LionsgatePlay, Epicon, ManoramaMax, Dollywood Play और Divo का एक्सेस मिलता है.
साथ ही लिस्ट में Klikk, Namaflix, HungamaPlay, Docubay, SocialSwag, ShortsTV, Chaupal, Kanccha Lannka और Raj Digital TV के भी नाम शामिल हैं. ऐसे में ये टोटल 15 से भी ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स हैं.
इसे भी पढ़ें – Samsung: Big News! Sumsung Smartphone के अचानक घटे दाम! नई कीमत जानकर हो जाओगे शॉक्ड, Check here New Price immediately