Home Tec/Auto Airtel का सस्ता बेस्ट वैल्यू रिचार्ज प्लान, जानिए कीमत और बेनिफिट्स

Airtel का सस्ता बेस्ट वैल्यू रिचार्ज प्लान, जानिए कीमत और बेनिफिट्स

0
Airtel new plan

Airtel new plan : इस समय एयरटेल की ओर से कई प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं, जो बेहतरीन वैल्यू ऑफर करते हैं लेकिन अगर आपको कम कीमत पर लंबी वैलिडिटी वाला रीचार्ज करना है तो हम आपके लिए बेस्ट विकल्प लेकर आए हैं। कई ग्राहक ऐसे होते हैं, जिन्हें ढेर सारे डेली डाटा की जरूरत नहीं होती और WiFi या फिर दूसरे सिम कार्ड के जरिए इंटरनेट ऐक्सेस करते हैं। उनके लिए महीने के 170 रुपये से भी कम खर्च वाला प्लान बेस्ट है।

एयरटेल सब्सक्राइबर्स अगर लंबी वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग करना चाहते हैं, तो लगभग सभी प्लान्स में डेली डाटा बंडल मिलता है। संभव है कि आपको डेली डाटा की जरूरत ही ना हो और आपकी मोबाइल डाटा से जुड़ी जरूरतें आसानी से पूरी हो रही हों। ऐसी स्थिति में उन प्लान्स से रीचार्ज करना चाहिए, जो फ्री कॉलिंग और लंबी वैलिडिटी कम कीमत में देते हैं और जिनके साथ लिमिटेड डाटा मिलता है।

अच्छी वैल्यू ऑफर करता है ये Airtel प्लान

  • ज्यादातर यूजर्स बार-बार रीचार्ज करवाने के झंझट से छुट्टी पाना चाहते हैं और इसके लिए 84 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान चुनते हैं।
  • इतनी ही वैलिडिटी वाला प्लान एयरटेल 509 रुपये कीमत पर ऑफर कर रहा है। इस प्लान से रीचार्ज करने पर 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ कुल 6GB डाटा ऑफर करता है।
  • बाकी इस प्लान के साथ सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भेजने का ऑप्शन तो मिलता ही है।
  • प्लान से रीचार्ज करने पर सब्सक्राइबर्स को Airtel Xstream का ऐक्सेस मिल जाता है, जिससे वे फ्री टीवी शोज, मूवीज और लाइव चैनल्स देख सकते हैं।
  • अतिरिक्त बेनिफिट्स की बात करें तो Apollo 24/7 Circle और फ्री हेलोट्यून्स का फायदा भी मिल जाता है।

बेहतरीन वैल्यू

अगर आप प्लान की कीमत और वैलिडिटी की तुलना करें तो मंथली प्लान का खर्च 169 रुपये के करीब आता है। इसी तरह 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 509 रुपये वाले प्लान का रोज का खर्च 6 रुपये के करीब आता है। इस तरह कम खर्च में लंबी वैलिडिटी के साथ डाटा और कॉलिंग का मजा मिल जाता है। बाकी एक्सट्रा बेनिफिट्स तो मिलते ही हैं।

Read Also:

Exit mobile version