Home Lifestyle Aloe Vera for Hair : बालों में लगाते हैं एलोवेरा तो जान...

Aloe Vera for Hair : बालों में लगाते हैं एलोवेरा तो जान लीजिये कब और कैसे लगायें, नहीं आप भी हो सकते हैं गंजेपन का शिकार

0
Aloe Vera for Hair : बालों में लगाते हैं एलोवेरा तो जान लीजिये कब और कैसे लगायें, नहीं आप भी हो सकते हैं गंजेपन का शिकार

Aloe vera benefits for hair : एलोवेरा जेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद हैं, यह तो सभी जानते हैं. लेकिन एलोवेरा जेल गीले बालों में लगाना चाहिए या सूखे बालों. चलिए बताते हैं किस तरीके से आपको मिलेंगे इसके ज्यादा फायदे.

Aloe Vera For Hair: आपके गार्डन में उगा एलोवेरा (Aloe Vera) केवल देखने में ही सुंदर नहीं लगता, ये सेहत और बालों (Hair)के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. स्किन से जुड़ी समस्या हो या फिर गिरते बालों को रोकना हो, एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel)हमेशा काम आता है.

इसे भी पढ़ें – How To Dye Hair Naturally: मिल गया सफेद बालों को काला करने का रामबाण इलाज, नेचुरल डाई बनाकर इस तरह करें इसका इस्तेमाल

बालों को पर्याप्त पोषण देने के साथ साथ एलोवेरा का जेल बालों के लिए कंडीशनर(hair conditioner) का भी काम करता है. लेकिन लोग अक्सर इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि एलोवेरा जेल(Aloe vera gel) को बालों में किस तरह लगाना चाहिए. कुछ लोग इसे गीले बालों में लगाते हैं तो कुछ सूखे बालों में.

अगर आप भी बालों में एलोवेरा जेल(Aloe vera gel) लगाने का सही तरीका नहीं जानते हैं तो आज हम आपतो बताते हैं. एलोवेरा एक ऐसी चीज है जो आपको घर पर आसानी से मिल जाएगी.

बालों में एलोवेरा जेल लगाने का सही तरीका (Best Way To Apply Aloe Vera Gel In Hair)

एलोवेरा जेल को हमेशा सूखे बालों में लगाना चाहिए. गीले बालों में लगाने से इसका मॉइस्चर बालों के पानी के साथ सूख जाता है. इसलिए जब भी एलोवेरा लगाएं तो इसे हमेशा सूखे बालों पर ही लगाएं.

  • एलोवेरा जेल को कटोरी में लीजिए, इसे उंगलियों की सहायता से बालों की जड़ों और बालों की पूरी लंबाई यानी सिरे तक लगाएं. इसके बाद आधा घंटा के लिए छोड़ दें.
  • आधे घंटे बाद किसी अच्छे शैंपू की मदद से बाल धो लें.
  • एलोवेरा जेल को बालों में सप्ताह में दो बार लगाया जा सकता है.
  • ये बेहतरीन कंडीशनिंग और स्मूदनिंग का काम करता है. इसे लगाने के बाद हमेशा माइल्ड शैंपू यूज करना चाहिए.

आप एलोवेरा को दूसरी चीजों के साथ मिक्स करके भी लगा सकते हैं. इसमें आप नारियल तेल या फिर बादाम का तेल एड करके भी बालों में अप्लाई कर सकते हैं. इससे भी आपके बालों को पूरा पोषण मिलेगा और बालों की फ्रिजीनेस भी दूर हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें – White Hair Problem : शादी से पहले कहीं आपके बाल भी तो नहीं हो गये हैं सफ़ेद, आज ही सरसों के तेल में इस चीज को मिलाकर करें इस्तेमाल, 2-3 दिनों के अंदर दिखने लगेगा फर्क

आप चाहें तो एलोवेरा जेल को ग्रीन टी में मिलाकर भी बालों पर लगा सकते हैं. इससे आपके बाल चमकदार और घने होंगे और इनकी शाइनिंग देखते ही बनेगी.

[Disclaimer: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. ]

 

Exit mobile version