Home News 108 MP पावरफुल कैमरा, 8GB RAM वाला जबरदस्त 5G स्मार्टफोन, पर पाइये...

108 MP पावरफुल कैमरा, 8GB RAM वाला जबरदस्त 5G स्मार्टफोन, पर पाइये 6,000 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट

0
Amazing 5G smartphone with 108 MP powerful camera, 8GB RAM, get a huge discount of Rs 6,000 on it

Cheapest 108 Megapixel camera phone: अगर आप धाकड़ कैमरे वाला कोई नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए फ्लिपकार्ट पर ग्रैंड फेस्टिव डेज़ सेल शुरू हुई है. सेल में गजब के फोन को सस्ते में खरीदा जा सकता है.

Flipkart Grand Festive Days: फ्लिपकार्ट पर ग्रैंड फेस्टिव डेज़ शुरू हो गई है. सेल को पांच दिन के लिए रखा गया है, और इसका आखिरी दिन 20 अक्टूबर है. कंपनी ने इसे सबसे बड़ी फेस्टिव डील कहा है. सेल में ग्राहको को नो-कॉस्ट EMI, फ्लिपकार्ट पे लेटर की सुविधा मिलेगी. इस सेल में वैसे तो कई ऑफर और डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है, लेकिन बात करें कुछ बेस्ट ऑफर की तो यहां से इन्फिनिक्स नोट 30 5जी (256GB स्टोरेज) को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है.

ऑफर बैनर से मालूम हुआ है कि इस फोन को 17,999 रुपये के बजाए सिर्फ 12,599 रुपये में खरीदा जा सकता है. यानी कि इस फोन पर करीब 6,000 रुपये का डिस्काउंट पाया जा सकता है. इस फोन की सबसे खास बात इसका 108 मेगापिक्सल AI कैमरा, और काफी बड़ा FHD+ डिस्प्ले है.

Infinix Note 30 5G

Infinix Note 30 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 240Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलता है. इन्फिनिक्स Note 30 में कंपनी का लेटेस्ट XOS 13 दिया गया है, जो Android 13 पर बेस्ड है.

प्रोसेसर की बात की जाए तो इस डिवाइस में मीडियाटेक ऑक्टा-कोर डायमेंसिटी 6080 6nm चिपसेट मौजूद है, जिसमें 8GB रैम तक सपोर्ट और 8GB का एक्सपेंडेबल ऑप्शन है. इस फोन में एक चीज़ जो आपको सबसे खास लगेगी वह ये है कि इसमें ऑडियो के लिए आपको JBL के स्टीरियो स्पीकर मिलेंगे.

पावर के लिए इस फोन में 5000mAh बैटरी के साथ 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इन्फिनिक्स के इस फोन में बाईपास चार्जिंग, वायर्ड रिवर्स जैसा ऑप्शन दिया गया है. ग्राहक Infinix Note 30 5G को तीन कलर ऑप्शन- मैजिक ब्लैक, सनसेट गोल्ड और इंटरस्टेलर ब्लू में खरीद सकते हैं.

 Read Also: IND vs PAK Video : पाकिस्तान को बाबर आजम के रूप में लगा झटका , तो नन्हे फैन ने तोड़ डाला टीवी, देखें वायरल वीडियो

Exit mobile version