Redmi Note 13R Pro : रेडमी ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में नए हैंडसेट Redmi Note 13R Pro को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह फोन 12जीबी रैम और 256जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। यह लेटेस्ट फोन दमदार प्रोसेसर और 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे से लैस है। इसके अलावा कंपनी इस फोन में फास्ट चार्जिंग और बेहतरीन डिस्प्ले भी ऑफर कर रही है। रेडमी नोट 13R प्रो को कंपनी ने मिडनाइट ब्लैक, टाइम ब्लू और मॉर्निंग लाइट गोल्ड कलर ऑप्शन में आता है। तो आइए डीटेल में जानते हैं रेडमी के इस नए फोन में क्या कुछ है खास।
रेडमी नोट 13R प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ पंच होल OLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। यह फोन 12जीबी LPDDR4x रैम और और 256जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट ऑफर कर रही है।
एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप ऑफर कर रही है। इसमें 108 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI 14
ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3, 3.5mm हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। कंपनी ने इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1999 युआन (करीब 23,700 रुपये) है। इंडियन मार्केट में यह फोन पोको X6 नियो के नाम से एंट्री कर सकता है, जो 64 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ आएगा।
Read Also: 50MP सेल्फी कैमरा, 200MP मेन कैमरा वाले स्मार्टफोन पर ₹10,000 का तगड़ा डिस्काउंट