अगर आपसे दिवाली सेल ऑफर छूट गए हैं, तो आप 26 अक्टूबर तक Amazon Smartphone Upgrade Days डेज़ सेल में मिलने वाली मोबाइल डील का फायदा पा सकते हैं. सेल में Xiaomi, Realme, Tecno और Samsung जैसे ब्रांड के फोन को 40% की छूट पर उपलब्ध कराया जा रहा है.. आइये जानते है आप कैसे इस ऑफर का लाभ उठा सकते है
अमेज़न (Amazon) के दिवाली सेल
अमेज़न (Amazon) के दिवाली सेल के बाद अब प्लैटफॉर्म पर Smartphone Upgrade Days सेल शुरू हो गई है. खास बात ये है कि ग्राहक यहां से स्मार्टफोन को 40% की छूट पर घर ला सकेंगे. ऐसे में अगर आपसे दिवाली सेल ऑफर छूट गए हैं, तो आप 26 अक्टूबर तक बेहतरीन डील का फायदा पा सकते हैं. सेल में Xiaomi, Realme, Tecno और Samsung जैसे ब्रांड के फोन को कम दाम में उपलब्ध कराया जा रहा है. तो आइए जानते हैं इस सेल में मिलने वाली बेस्ट डील्स के बारे में..
Redmi Note 11T 5G की कीमत 14,999 रुपये
सेल के दौरान Redmi Note 11T 5G की कीमत 14,999 रुपये और Redmi 10A की कीमत 6,996 रुपये रखी गई है. Redmi Note 11 Pro+ 5G पर 18,999 रुपये की छूट दी जा रही है. दूसरी तरफ Redmi 9 Activ को 7,299 रुपये, Redmi A1 को 5,489 रुपये और Redmi K50i को 19,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है.
अमेज़न सेल में वनप्लस नोर्ड CE2 को 23,499 रुपये और वनप्लस 10R को 29,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है. अमेज़न Smartphone Upgrade Days सेल में Samsung Galaxy M13 5G को 12,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.
Read Also: Big News! IND vs NED: विराट-सूर्या के जलवे ने नीदरलैंड्स की उड़ाई धज्जियाँ, इतने रनो से जीता भारत
iQOO Z6 5G को 14,999 रुपये
सेल में iQOO Z6 5G को 14,999 रुपये और iQOO Z6 Lite 5G को 13,249 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. ये कीमत 1,000 रुपये की छूट और बैंक कार्ड के 750 की छूट के बाद की है. इसके अलावा iQOO Neo 6 5G को सेल में 25,999 रुपये के शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है.
सेल में ग्राहक टेक्नो पॉप 6 प्रो को 5,399 रुपये में खरीद सकते है. Realme Narzo 50 को सेल में से 9,999 रुपये और Realme Narzo 50i को 5,749 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल में खरीदारी करने के लिए अगर आप AU बैंक, Federal बैंक, RBL बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा.
Read Also: Latest News! T20 World Cup: किंग कोहली का कमाल, टी20 वर्ल्ड कप में बनाया विश्व ‘विराट’ रिकॉर्ड