Home Tec/Auto अमेज़न ने किया Google Pixel 7 फ़ोन की कीमत का खुलासा, केवल...

अमेज़न ने किया Google Pixel 7 फ़ोन की कीमत का खुलासा, केवल इतने रूपये होगी कीमत…

0

अमेज़न ने पिक्सल 7 सीरीज़:अमेज़न ने पिक्सल 7 सीरीज़ की कीमत को लेकर हिंट दिया है. ट्विटर पर Brandon Lee के मुताबिक अमेज़न ने US में गूगल पिक्सल 7 को लिस्ट किया है, जिससे इसकी कीमत का हिंट मिल गया है. जानें क्या होगी नए फ्लैगशिप फोन की कीमत आइये जानते है लेकिन आपको बता दें इसकी कीमत बहुत ज्यादा नहीं होगी तो कितनी होगी आइये जानते है..

Read Also:लॉन्च हो गया Xiaomi CIVI 2 स्मार्टफोन, 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ, जानिए फीचर्स और कीमत

गूगल पिक्सल 7 प्रो और गूगल पिक्सल 7 जल्द लॉन्च होने के लिए तैयार है

गूगल पिक्सल 7 प्रो और गूगल पिक्सल 7 जल्द लॉन्च होने के लिए तैयार है. इन फोन को ग्लोबली 6 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. गूगल ने फोन के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन टीज़र से नई सीरीज़ की कई डिटेल का पता चल गया है. इस सीरीज़ के फोन की कीमत को लेकर अभी तक ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली थी. लेकिन अमेज़न ने पिक्सल 7 सीरीज़ की कीमत को लेकर हिंट दिया है. ट्विटर पर Brandon Lee के मुताबिक अमेज़न ने US में गूगल पिक्सल 7 को लिस्ट किया है, जिससे इसकी कीमत का हिंट मिल गया है.

गूगल के ये फोन फ्लैगशिप होंगे

गूगल के ये फोन फ्लैगशिप होंगे, और लिस्टिंग से मालूम हुआ कि पिक्सल 7 की कीमत 599 डॉलर हो सकती है, जो कि इसके 128जीबी स्टोरेज के लिए होगी. बता दें कि यही कीमत पिक्सल 6 के लिए भी है. रिपोर्ट के मुताबिक अमेज़न ने लिस्टिंग को फौरन हटा दिया था.

Read Also: Meesho से कुछ भी ऑर्डर करने से पहले, ध्यान से न्यूज़ को पड़ लें; क्योंकि ये वीडियो सोशलमिडीया पर बवाल मचा रहा है

9to5 Google की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल पिक्सल 7

Google Pixel 7: 6 अक्टूबर को ही लॉन्च करेगा Google Pixel 7, 7 Pro, साथ में गूगल Watch भी, चेक करें डिटेल्स

लेकिन 9to5 Google की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल पिक्सल 7 अभी भी अमेज़न सर्च का हिस्सा है. कीमत के अलावा अमेज़न लिस्टिंग से पिक्सल 7 की शिपिंग डेट भी मालूम हुई है. जानकारी मिली है कि US में पिक्सल फोन की बिक्री 13 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी.

फिलहाल जो भी जानकारी मिली है वह सब US से जुड़ी है, इसलिए ये कहना मुश्किल होगा कि फोन को भारत में कब पेश किया जाएगा. लेकिन जब भी ऐसा होगा, ये कंफर्म है कि ये फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध होगा.

Read Also: Vivo के इस धाकड़ Smartphone ने Samsung की उड़ाई धज्जियाँ! स्टाइलिश डिजाइन और धांसू कैमरा के साथ; जानिए फीचर्स और कीमत

Pixel Watch का लुक भी आया सामने

लॉन्चिंग से पहले Google ने एक ऑफिशियल वीडियो में पिक्सल वॉच को शोकेस किया है. Google पिक्सल वॉच की सबसे खास बात इसका क्राउन है, जिसका इस्तेमाल वॉच को कंट्रोल करने के लिए किया जा सकता है. क्राउन के नीचे कंसील्ड बटन मिलता है. क्राउन के नीचे कंसील्ड बटन मिलता है.

इसके अलावा वीडियो में ये भी देखा जा सकता है इसमें प्रॉपरायटी स्ट्रैप भी मौजूद है, जो कि काफी यूनीक है. इसका मतलब रेगूलर स्मार्टवॉच स्ट्रैप इस पिक्सल वॉच के साथ नहीं लगेगा.

Read Also: Pakistan Cricket Big News: पाकिस्तान के इस Super स्टार क्रिकेटर ने पैरों से उठाया अपने ही देश का झंडा, Video सोसलमीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल

Exit mobile version