Friday, November 22, 2024
HomeTec/AutoAmazon Prime Day 2022: 23 तारीख से ,इन आइटम्‍स पर मिलेगा बंपर...

Amazon Prime Day 2022: 23 तारीख से ,इन आइटम्‍स पर मिलेगा बंपर डिस्‍काउंट , जाने कैसे और कहाँ से

Amazon bumper Offer: अमेजन प्राइम डे 2022 सेल 23 जुलाई से शुरू होगी. इस सेल के दौरान Amazon पर आपको मोबाइल फोन, Amazon डिवाइस, टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स आइट्मस पर भारी डिस्काउंट मिलेगा. 2 दिन तक चलने वाली इस सेल में प्राइम मेंबर्स को कई खास ऑफर्स मिलेंगे.

कहर मचाने आ रहा है बहुत ही कम कीमत में Infinix का चकाचक Smartphone, डिजाइन देखकर आप भी हो जाएंगे दीवाने

Amazon Prime Day 2022 Sale: क्या आप इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर भारी डिस्काउंट तलाश रहे हैं. अगर हां तो फिर आपके लिए अच्छी खबर है. 23 जुलाई से Amazon Prime Day 2022 सेल शुरू होने वाली है. इस सेल के दौरान Amazon पर आपको मोबाइल फोन, Amazon डिवाइस, टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स आइट्मस पर भारी डिस्काउंट मिलेगा. यह सेल 2 दिन चलेगी और प्राइम मेंबर्स को कंपनी की ओर से कई ऑफर्स दिए जाएंगे. ऐसे में अगर आप भी इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो फौरन प्राइम मेंबरशिप ले लें. इसे लेकर कोई कंफ्यूजन है तो यहां आपको बता रहे हैं, कुछ ट्रिक जिनके जरिये आप लगभग फ्री में इस मेंबरशिप को पा सकते हैं.

Tech Latest Updates: Apple जल्द ही लॉन्च कर सकता है फोल्डेबल iPhone, जाने पूरी डिटेल , जानकर हैरान हो जाएंगे आप

1. अमेज़न के माध्यम से

Amazon Prime Day 2022: 23 तारीख से ,इन आइटम्‍स पर मिलेगा बंपर डिस्‍काउंट , जाने कैसे और कहाँ से
Amazon Prime Day 2022: 23 तारीख से ,इन आइटम्‍स पर मिलेगा बंपर डिस्‍काउंट , जाने कैसे और कहाँ सेAmazon Prime Day 2022: 23 तारीख से ,इन आइटम्‍स पर मिलेगा बंपर डिस्‍काउंट , जाने कैसे और कहाँ से

फ्री प्राइम मेंबरशिप के लिए आपको अमेजन प्राइम वीडियो का 30 दिन का फ्री ट्रायल लेना होगा. हालांकि यह सुविधा उन्हीं लोगों को मिलती है जो पहली बार रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं, अगर आप पहले अमेजन प्राइम के मेंबर रह चुके हैं तो आपको फ्री ट्रायल का फायदा नहीं मिलेगा, जबकि आप फ्रेश रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं तो आप आसानी से 30 दिन का फ्री ट्रायल पा सकते हैं. फ्री ट्रायल मिलने के बाद आप इन दो दिनों की सेल का भी फायादा उठा सकते हैं.

Vivo का केवल 15 हजार रुपये से भी सस्ता ये बेहद Cute Smartphone, फीचर्स जानकर फैंस बोले OMG!

टेलिकॉम कंपनी Airtel, Jio और Vi अपने ग्राहकों को कई रिचार्ज पैक के साथ फ्री Amazon Prime मेंबरिशप उपलब्ध कराती है. अगर बात एयरटेल की करें तो वह 349 रुपये, 499 रुपये, 749 रुपये, 999 रुपये और 1,599 रुपये के प्लान पर फ्री अमेजन प्राइम मेंबरशिप का ऑफर देती है. वहीं, Jio अपने ग्राहकों को यह सुविधा 399 रुपये (पोस्टपेड प्लस), 599 रुपये, 799 रुपये (पोस्टपेड प्लस), 899 रुपये (पोस्टपेड प्लस) और 1,499 रुपये (पोस्टपेड प्लस) वाले प्लान पर उपलब्ध कराती है. अब बात अगर Vi (वीआई) की करें तो इसके कस्टमर्स 499 रुपये (पोस्टपेड), 699 रुपये (पोस्टपेड), और 1,099 रुपये (पोस्टपेड) के प्लान के साथ फ्री अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं.

Flipkart के इस दमदार ऑफर पर आपको यकीन ही नहीं होगा , केवल 99 रुपये में घर ले आयें Redmi का शानदार Smartphone! जानिए पूरी अपडेट

shamyu maurya
shamyu maurya
Shyamu has done Degree in Fine Arts and has knowledge about bollywood industry. He started writing in 2018. Since then he has been associated with Informalnewz. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments