Thursday, January 9, 2025
HomeTec/AutoAnant Ambani की वॉच ने जीता, Meta प्रमुख Mark Zuckerberg का दिल,...

Anant Ambani की वॉच ने जीता, Meta प्रमुख Mark Zuckerberg का दिल, जानिए कीमत

Anant Ambani’s watch won the heart of Meta chief Mark Zuckerberg : Anant Ambani की वॉच ने जीत लिया, Meta प्रमुख Mark Zuckerberg का दिल जानिए ये कारनामा कैसे हुआ। और क्या है इसकी कीमत। Meta के प्रमुख Mark Zuckerberg ने 7 जनवरी को एक वीडियो जारी कर कंपनी की कंटेट मोडरेशन रणनीति में बदलाव का ऐलान किया. फेसबुक पर रिलीज हुए इस वीडियो में जकरबर्ग की पहनी घड़ी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस वीडियो में वो स्विस कंपनी Greubel Forsey की ‘Hand Made 1’ घड़ी पहने नजर आए. इसकी कीमत 9 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 7.7 करोड़ भारतीय रुपये) है. यह कंपनी की दुर्लभ और लग्जरी घड़ी है.

और पढ़ें – Reliance Jio : Jio के 10 रुपये वाले प्लान पर, 90 दिन की वैलिडिटी, चेक डिटेल्स

जानिए क्या है घड़ी की खासियत

जुकरबर्ग ने जो घड़ी पहनी है, वह लग्जरी और शानदार क्राफ्ट्समैनशिप का एक नमूना है. इसे जानी-मानी स्विस कंपनी Greubel Forsey SA ने तैयार किया है. यह कंपनी इस हर Hand Made 1 की कुछ ही यूनिट्स बनाती है, जिस वजह से इसे खरीद पाना काफी मुश्किल काम होता है. अमीरों के अलावा यह घड़ियों का कलेक्शन रखने वालों को भी यह घड़ी खूब लुभाती है.

जानिए क्यों अनंत अंबानी से प्रभावित हुए थे मार्क जुकरबर्ग

जुकरबर्ग अपनी पत्नी के साथ मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए भारत आए थे. इसी फंक्शन में अनंत अंबानी के साथ बात करते हुए उनका एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में दिख रहा है कि जुकरबर्ग अनंत की पहनी घड़ी को देखकर काफी प्रभावित हुए थे. अनंत ने उस फंक्शन में Richard Mille RMS-10 Tourbillon Koi Fish वॉच पहनी हुई थी, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 14 करोड़ रुपये थी.

5 करोड़ की घड़ी पहने दिखे थे जुकरबर्ग

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल जुकरबर्ग का घड़ियों से प्रेम नया नहीं है. पिछले महीने ही उन्हें करोड़ों की कीमत वाली घड़ी पहने देखा गया था. एक वीडियो में जुकरबर्ग Octo Finissimo Ultra SOSC घड़ी पहने नजर आए थे. बेहद पतली इस घड़ी की अनुमानित कीमत करीब 5 करोड़ रुपये है और अभी यह दुनिया में केवल 20 लोगों के पास ही है. इस घड़ी को बुल्गारी कंपनी ने तैयार किया है.

और पढ़ें – 5G स्मार्टफोन 2025 के टॉप-5 मॉडल्स; ₹10 हजार से कम में

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments