वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल रविवार 2 जून को आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2024 का मुकाबला खेलने उतरे। वेस्टइंडीज का ये मैच पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ था। गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में ये मैच खेला गया, जिसमें आंद्रे रसेल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ आंद्रे रसेल ने दो विकेट लिए और इसी के साथ वे महान ड्वेन ब्रावो के क्लब में शामिल हो गए।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप सी के पहले मैच में 36 वर्षीय रसेल ने 3 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट चटकाए और फिर नौ गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई। इसी मैच में जब उनको दो विकेट मिले तो वे ड्वेन ब्रावो के बाद वेस्टइंडीज के दूसरे ऐसे क्रिकेटर बन गए, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं और 50 या इससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।
अपना आखिरी टी20आई मैच खेला
ब्रावो ने 2021 में वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी टी20आई मैच खेला था और अपने करियर के 91 मैचों में 1255 रन और 78 विकेट चटकाए थे। वहीं, आंद्रे रसेल अब तक खेले गए 76 मैचों में 970 रन बना चुके हैं और 51 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वे वेस्टइंडीज के छठे क्रिकेटर भी बन गए हैं, जिन्होंने छोटे प्रारूप में 50 से ज्यादा विकेट निकाले हैं। उनसे पहले ब्रावो (78), जेसन होल्डर(66), सैमुअल बद्री(54), सुनील नरेन(52) और शेल्डन कॉट्रेल(52) ने ऐसा किया है।
16 क्रिकेटरों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 रन बनाए
दुनिया के कुल 16 क्रिकेटरों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 रन बनाए हैं और 50 या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं, लेकिन इस सूची में केवल एक भारतीय है और वह क्रिकेटर कोई और नहीं, बल्कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हैं। 30 वर्षीय हार्दिक पांड्या ने अब तक खेले गए 92 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1348 रन बनाए हैं और 73 विकेट लिए हैं। वह इस मेगा इवेंट में टीम इंडिया के उपकप्तान हैं। वह टीम के मुख्य खिलाड़ी हैं।
इसे भी पढ़ें –
- Realme GT सीरीज इस दिन होगा लांच, आ गया बड़ा अपडेट
- 3GB डेटा, फ्री कॉलिंग, 455 दिनों की वैलिडिटी मात्र 6 रुपये के रोजाना खर्च करके
- जसप्रीत बुमराह कभी मैदान पर परिणाम चिंता नहीं हमेशा खेल का आनन्द उठाते हैं