Home Tec/Auto Android स्मार्टफोन यूजर्स हो जाएं सावधान! सरकार की हाई रिस्क वॉर्निंग

Android स्मार्टफोन यूजर्स हो जाएं सावधान! सरकार की हाई रिस्क वॉर्निंग

0
Android

ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन और टैबलेट यूजर्स के ऊपर एक बार फिर से बड़ा खतरा मंडरा रहा है। मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) की CERT-In (इंडियन कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम) ने यूजर्स के लिए हाई-रिस्क वॉर्निंग जारी है। है। CERT-In के अनुसार ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में कई खतरे पाए गए हैं, जिनके जरिए हैकर यूजर्स को बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं।

ऐंड्रॉयड के इन वर्जन में खतरा

इस खतरे को ऐंड्रॉयड इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) की CERT-In (इंडियन कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम) पाया गया है। CERT-In के अनुसार ऐंड्रॉयड ओएस में इस खतरे की आने की वजह फ्रेमवर्क, सिस्टम, गूगल प्ले सिस्टम अपडेट, Kernel, Arm कंपोनेंट्स, मीडियाटेक कंपोनेंट्स, इमैजिनेशन टेक्नोलॉजीज और क्वालकॉम क्लोज्ड-सोर्स कंपोनेंट्स में गड़बड़ी है।

तुरंत अपडेट करें अपना फोन और टैब

इस खामी के कारण हैकर बड़ी आसानी से यूजर्स के डिवाइस का पूरा कंट्रोल अपने हाथ में ले सकते हैं। ये हैकर इसका इस्तेमाल करके यूजर के डिवाइस में मौजूद सेंसिटिव डेटा को चुरा कर उसे डार्क वेब पर भी सेल कर सकते हैं। साथ ही साइबर क्रिमिनल टारगेटेड सिस्टम में denial of service भी ऐक्टिवेट कर सकते हैं। CERT-In ने यूजर्स से तुरंत अपने डिवाइस को लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच से अपडेट करने की सलाह दी है।

ऐसे अपडेट करें अपना ऐंड्रॉयड फोन

1- सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं।

2- सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप करें।

3- ‘Check for updates’ पर टैप करें।

4- अगर अपडेट उपलब्ध है, तो इंस्टॉल पर टैप करें।

5- अपडेट के पूरा डाउनलोड होने के बाद उसे इंस्टॉल करें।

6- इंस्टॉलेशन पूरा होने के बाद डिवाइस को रीस्टार्ट कर दें।

Read Also: 

ITR Filing Document 2024: आईटीआर फाइल करते समय कौन-से दस्तावेज जरूरी होते हैं, यहाँ जानें

108MP कैमरा वाला धाँसू फोन खरीदें मात्र 8,999 रुपये में

Exit mobile version