दीपक हुड्डा को मैन ऑफ द मैच देने पर गुस्सा हुए फैंस बोले ये धाकड़ खिलड़ी था असली हकदार जैसा कि आप जानते है कि भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए। भारत की ओर से दीपक हुड्डा ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। वें अंत तक नाबाद रहे। वही उनके अलावा कप्तान हार्दिक पंड्या ने 29 रन और अक्षर पटेल ने 31 रन बनाए।
दीपक हुड्डा ने अंपायर को दी गाली
मैच में भारत की पारी के दौरान कई रोचक पल देखने को मिले। जहां दीपक हुड्डा ने लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाए। हुड्डा के इन छक्कों पर ट्वीटर पर यूजर्स के कई रिएक्शन सामने आए।
LSG's blood Deepak Hooda saves Hardik Pandya. 👏 #TeamIndia #LSG pic.twitter.com/WCVviCDWdY
— Kunal Yadav (@kunaalyaadav) January 3, 2023
दीपक हुड्डा ने मैच के दौरान अंपायर को भी गाली दी। जिसकी वीडियो पर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। उनकी इस गतिविधि पर यूजर्स ने कई रिएक्शन दिए।
Deepak Hooda and Axar Patel provided a Fantastic finish for India!#INDvSL #IndianCricket #TeamIndia #DeepakHood #AxarPatel pic.twitter.com/QvFLL97fuX
— Jega8 (@imBK08) January 3, 2023
"Hudda 41*(23) ka HudDang" Is it IND-162/5(20) an enough total ? I think not but, that'll be a fighting total. We feel we are 20-25 runs short considering our batting line-up and pitch conditions.
Will #Teamindia defend 162.🤔? #INDvSL pic.twitter.com/Z0XL30JNzz— 🇮🇳 रवि प्रताप सिंह 🇮🇳 (@ravipratap913) January 3, 2023
.@HoodaOnFire was on a roll with the bat & was our top performer from the first innings of the first #INDvSL T20 🙌 🙌 #TeamIndia
A summary of his knock 🔽 pic.twitter.com/R0sBN8G1U0
— BCCI (@BCCI) January 3, 2023
मैन ऑफ द मैच तो उसे मिलना चाहिए था
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गये इस मैच में सबसे बड़ा विवाद मैन ऑफ द मैच को लेकर खड़ा हो गया है. दरअसल मैच के दौरान दीपक हुड्डा ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्के की मदद से 41 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत भारतीय टीम 162 रन बना सकी. वहीं शिवम मावी ने दूसरी पारी में गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई और भारत को जीत दिलाई, इसके बाद फैंस का कहना है कि दीपक हुड्डा की जगह शिवम मावी को मैन ऑफ द मैच मिलना चाहिए था.