iPhone 16 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस सीरीज के फोन अगले महीने लॉन्च होने वाले हैं। इसके साथ ही कंपनी इस साल के आखिर में अपने आईफोन्स के लिए एआई फीचर्स को भी लॉन्च करने की तैयारी में है। ऐपल के एआई फीचर्स को लेकर यूजर काफी एक्साइटेड हैं, लेकिन कंपनी के एक फैसले से यूजर्स को तगड़ा झटका लग सकता है। रिपोर्ट्स की मानें, तो ऐपल iOS 18 और macOS Sequoia में ऑफर किए जाने वाले एआई-इनेबल फीचर्स के लिए हर महीने 20 डॉलर (करीब 1680 रुपये) ले सकता है।
Apple ने अपनों ग्राहकों को दिया झटका
सीएनबीसी की रिपोर्ट में एक ऐनालिस्ट्स ने कहा कि एआई टेक्नोलॉजी में बड़े इन्वेस्टमेंट के कारण ऐपल जैसी कंपनियां कॉस्ट को एंड यूजर्स के ऊपर डाल सकती हैं। ऐनालिस्ट ने अभी इसकी तारीख नहीं बताई है, लेकिन यह जरूर कहा है कि ऐपल एआई ऐप्स और फीचर्स के लिए यूजर्स को चार्ज करेगा।
अब इन फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए देने होंगे पैसे
ऐसा होना इसलिए भी कन्फर्म माना जा सकता है क्योंकि ऐपल की कॉम्पेटिटर कंपनियां एआई फीचर्स के लिए यूजर्स से पैसे ले रही हैं।
गूगल हर महीने लेता है 2 हजार रुपये
ओपन एआई अपने चैट जीपीटी के प्रीमियम टियर में वॉइस मोड और दूसरे अडवांस फीचर ऑफर कर रहा है। इसी तरह गूगल यूजर्स को AI One Plan ऑफर कर रहा है। करीब 2 हजार रपये के मंथली सब्क्रिप्शन चार्ज वाले इस प्लान में कंपनी जेमिनी एआई के साथ दूसरे टूल्स का ऐक्सेस दे रही है। इसीलिए ऐपल अगर अपने यूजर्स से एआई फीचर्स के पैसे लेता है, तो इसमें हैरान होने की जरूरत नहीं है।
बेहतर प्राइवेसी और ऑन-डिवाइस डेटा प्रोसेसिंग
ऐपल अपनी एआई टेक्नोलॉजी पर खास ध्यान दे रहा है। कंपनी एआई फीचर्स के साथ यूजर्स को बेहतर प्राइवेसी और ऑन-डिवाइस डेटा प्रोसेसिंग ऑफर करने का वादा कर रही है। खास बात है कि कंपनी अपनी M-सीरीज के चिपसेट से डेटा सेंटर्स को और मजबूत बना रही है, ताकि बैक-एंड ऑपरेशन्स का बेहतर ढंग से कंट्रोल किया जा सके।
बताते चलें कि ऐपल एआई फीचर्स के सब्सक्रिप्शन को लेकर एक नई रिपोर्ट भी आई है। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमैन की इस रिपोर्ट के अनुसार ऐप इंटेलिजेंस फीचर पेड सब्सक्रिप्शन के साथ आ सकते हैं, लेकिन शुरुआकी सालों में कंपनी इसके लिए कोई अडिशनल चार्ज नहीं लेगी।
Read Also:
- Gold Price Today: रक्षाबंधन से पहले सोने की कीमतों में उछाल, चांदी हुई सस्ती, चेक करें ताजा भाव
- नीरज चोपड़ा से होगी मनु भाकर की शादी? शूटर के पिता ने तोड़ी चुप्पी, कहा…….
- Income Tax Refund मिलने में क्यों होती है इतनी देरी? क्या हो सकती है देरी की वजह? जानें कब आएगा अकाउंट में पैसा