Home Tec/Auto Apple जल्द ही लांच करने वाला है सबसे सस्ता iPhone, मिलेंगे भरपूर...

Apple जल्द ही लांच करने वाला है सबसे सस्ता iPhone, मिलेंगे भरपूर फीचर्स, जानिए लॉन्च डेट

0
Apple जल्द ही लांच करने वाला है सबसे सस्ता iPhone

Apple जल्द ही लांच करने वाला है सबसे सस्ता iPhone बहुत ही कम कीमत में मिलेंगे झक्कास फीचर्स बता दें, Apple एक नई लेकिन जानी-पहचानी डिजाइन और कई बेहतरीन बदलावों के साथ, साल 2025 की शुरुआत में iPhone SE 4 लाने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि ये नया किफायती iPhone बिना किसी बटन वाली आधुनिक डिजाइन, बड़ी स्क्रीन और बेहतर कैमरे के साथ आएगा. आपको बता दें ये जानकारी लीक करने वाले Nguyen Phi Hung ने दी है. आइये जानते हैं इनके कुछ खास फीचर्स के बारे में।

कैसा हो सकता है डिस्प्ले?

iPhone SE 4 डिज़ाइन

लीक हुई खबरों और तस्वीरों के मुताबिक, iPhone SE 4 में हमेशा के लिए नीचे वाले फिंगरप्रिंट सेंसर (Touch ID) की जगह एक नॉच होगा. माना जा रहा है कि आगे का डिज़ाइन iPhone 13 जैसा होगा, जिसमें शायद फेस आईडी अनलॉक काम करेगा. पीछे का डिज़ाइन iPhone Xr जैसा हो सकता है, जिसमें एक ही कैमरा होगा. इस बदलाव से फोन को फेस आईडी से अनलॉक करने की सुविधा मिलेगी और स्क्रीन भी बड़ी होकर 6.1 इंच की हो जाएगी. ये 2022 के iPhone SE के 4.7 इंच स्क्रीन से काफी बड़ा अपग्रेड होगा.

iPhone SE 4 कैसा होगा फ्रेम

लीक की जानकारी देने वाले हंग के अनुसार, iPhone SE 4 का फ्रेम 148.5 x 71.2 x 7.8 मिलीमीटर का होगा और उसका वज़न करीब 166 ग्राम होगा. कहा जा रहा है कि इस फोन में दायें कोणों वाला डिज़ाइन होगा और बॉडी एल्यूमिनियम की बनी होगी, जिसमें आगे और पीछे शीशे का इस्तेमाल किया जाएगा.

iPhone SE 4 नए चिप के साथ आएगा नजर

iPhone SE 4 में तेज चिपसेट आने की संभावना है, जो शायद Apple A16 Bionic हो सकता है. साथ ही, कनेक्टिविटी के लिए Snapdragon X70 मॉडेम और Apple U1 UWB चिप भी हो सकती है. स्टोरेज के मामले में 6GB RAM और 128GB या 512GB तक का विकल्प मिल सकता है. कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3 और USB-C कनेक्टर (लेकिन स्पीड 2.0 ही होगी) शामिल हो सकते हैं.

iPhone SE 4 बैटरी

बैटरी के बारे में अलग-अलग जानकारियां आ रही हैं, कुछ का कहना है कि इसकी क्षमता 3000 mAh के आसपास होगी, वहीं कुछ 3279 mAh बता रहे हैं. कहा जा रहा है कि iPhone SE 4 में 20 वॉट की तार वाली चार्जिंग और 12 वॉट की वायरलेस चार्जिंग मिल सकती है, हो सकता है कि ये MagSafe को भी सपोर्ट करे.

iPhone SE 4 कैमरा

लीक हुई जानकारियों में पहले ये बताया जा रहा था कि फोन में एक से ज्यादा कैमरे होंगे, लेकिन अब लगता है कि इसमें सिर्फ एक ही कैमरा होगा. जानकारों का कहना है कि ये कैमरा 48MP IMX503 सेंसर वाला होगा, जो 2022 के iPhone SE के 12MP कैमरे से काफी बेहतर होगा.

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version