Home News iPhone 14 को लेकर Apple ने बनाया खास प्लान, भारत में यहाँ...

iPhone 14 को लेकर Apple ने बनाया खास प्लान, भारत में यहाँ तैयार हो रहा ये फोन

0

Apple iPhone 14: ऐपल आईफोन 13 के बाद कंपनी अब iPhone 14 का भी प्रोडक्शन भारत में करेगा. जहां दूसरे मेड इन इंडिया आईफोन्स के हमें काफी दिनों तक इंतजार करना पड़ा था. इस बार ऐसा नहीं होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो लॉन्च के दो महीने के अंदर Made In India iPhone 14 मार्केट में आ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- Jio:Big News! Jio जल्द ही लाने वाला है बहुत सस्ता 5G Smartphone, बहुत ही कम कीमत में इन जबरदस्त फीचर्स के साथ

Apple की अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज यानी iPhone 14 सीरीज अगले महीने लॉन्च होने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 14 मॉडल्स भी भारत में तौयार किए जाएंगे. चीन में लगे लॉकडॉउन और जियो-पॉलिटिकल समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कंपनी भारत में अपने प्रोडक्शन लाइन का फायदा उठाना चाहती है.

कंपनी चीन में चल रही दिक्कतों की वजह से कम हुए प्रोडक्शन को भारत के जरिए कवर करना चाहती है. भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन के प्रोडक्शन को बढ़ाते हुए कंपनी के सामने कई चुनौतियां भी हैं.

इसे भी पढ़ें- Google Search Tips: अगर गूगल पे ये सर्च करोगे तो सीधे जाओगे जेल , भूल कर भी न करें सर्च
प्रोडक्शन गोपनीयता और हाई स्टैंडर्ड मेंटेनेंस ऐपल के लिए एक बड़ी चुनौती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में बने iPhone 14 का पहला बैच अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में आ सकता है.

ये है चीन से दूरी की वजह?

मामले से जुड़े लोगों के हवाले से Bloomberg ने यह जानकारी दी है. रिपोर्ट की मानें तो कंपनी सप्लायर्स के साथ मिलकर भारत में प्रोडक्शन बढ़ाने पर काम कर रही है. चीन और अमेरिकी के बीच बढ़ते टकराव और COVID 19 की वजह से चीन में लगे लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए कंपनी प्रोडक्शन के अल्टरनेटिव तलाश रही है.

चीन में प्रोडक्शन शुरू होने के दो महीने बाद भारत में iPhone 14 का प्रोडक्टशन शुरू हो चुका है. रिपोर्ट की मानें तो इससे दोनों देशों के बीच मौजूद मैन्युफैक्चरिंग गैप कम होगा. ऐपल अगले महीने नए आईफोन मॉडल्स लॉन्च करने वाला है.

इसे भी पढ़ें- Flipkart !Big offer: 15 हजार से कम में खरीदें iPhone! Flipkart का ये जबरदस्त Offer, न जाने दे ये मौका

जाने क्या होगा खास?

इस बार कंपनी चार नए मॉडल्स लॉन्च कर सकती है, लेकिन इसमें Mini वर्जन नहीं होगा. ऐपल ने iPhone 12 और 13 सीरीज में Mini वर्जन लॉन्च किया था, लेकिन iPhone 14 Mini देखने को नहीं मिलेगा. इसके बदले आपको iPhone 14 Max मिल सकता है.

रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी iPhone 14, 14 Max, 14 Pro और 14 Pro Max लॉन्च कर सकती है. इसमें आपको प्रो-सीरीज यानी iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में नया प्रोसेसर A16 Bionic देखने को मिलेगा, जबकि लो स्पेक वेरिएंट में पुराना प्रोसेसर ही दिया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- आपका iPhone डुप्लीकेट तो नहीं? यहाँ ऐसे करें चेक; नकली होने पर इस तरह कर पा सकते है orginal iPhone

Exit mobile version