Hair Regrowth oil: बाल झड़ने(hair fall) से सिर हो गया है खाली और चाहते हैं तेजी से नए बाल उगाना तो यहां हम आपको ऐसे होममेड तेल(Home made oil) के बारे में बता रहे हैं जो बालों(hair) की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाने में मदद करते हैं.
Natural hair regrowth oil: बालों का झड़ना रोकने और बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा उपाय माना जाता है हेयर ऑयलिंग. प्रदूषण, तनाव, खराब लाइफस्टाइल और डाइट(oiling. Pollution, stress, poor lifestyle and diet) कुछ ऐसे कारक हैं जो बालों के झड़ने(hair fall) का कारण बनते हैं.
इसे भी पढ़ें – CSK IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स को लगा तगड़ा झटका! IPL 2024 में CSK के कप्तान नहीं होंगे MS धोनी
हम मार्केट से बालों का झड़ना रोकने के लिए शैम्पू और तरह-तरह के प्रोडक्ट लेकर आ जाते हैं, लेकिन केमिकल प्रोडक्ट्स(chemical products) बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
हफ्ते में कम से कम दो बार बालों में तेल लगाना सबसे अच्छा माना जाता है. अगर रेगुलर बालों में तेल लगाया जाए तो यह इसके लिए चमत्कार कर सकता है. तेल लगाने से बाल जड़ों से सिरे तक मजबूत होते हैं, जो बालों की हेल्दी ग्रोथ और पोषण को भी बढ़ावा देता है. बालों को बढ़ाने के लिए घरेलू नुस्खे भी हैं काफी मददगार हो सकते हैं. अगर आप बालों का झड़ना रोकना चाहते हैं और अपने बालों की ग्रोथ को बढ़ाना चाहते हैं तो यहां कुछ होममेड ऑयल हैं जो बेहद फायदेमंद हो सकते हैं.
बालों के लिए घर पर कैसे बनाएं कारगर तेल | How to make effective hair oil at home
कलौंजी का तेल(fennel oil)
काले बीज हेल्दी स्कैल्प और बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं. इस तेल के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्कैल्प को सूखा और साफ रखने में मदद करते हैं. कलौंजी का तेल समय से पहले सफेद होने से रोक सकता है. बालों के झड़ने को कंट्रोल कर सकता है. इसके साथ ही बालों की ग्रोथ को बढ़ावा दे सकता है.
इसे भी पढ़ें – White Hair Solution: सफ़ेद बालों को काला करने के लिए इस तरह बनायें नेचुरल हेयर डाई, बालों की समस्या से मिल जायेगा छुटकारा
- एक पैन में दो मुट्ठी काला जीरा और पांच कप पानी डालें.
- 10 मिनट उबालने के बाद मिश्रण को ठंडा होने दें.
- लिक्विड को छानने के बाद एक चम्मच एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल डालें.
- इसे एक कंटेनर में स्टोर करें.
करी पत्ता और नारियल का तेल(curry leaves and coconut oil)
करी पत्ते आपके बालों के लिए एक बेहतरीन कॉम्पोनेंट हैं और हर भारतीय रसोई में आसानी से मिल जाते हैं. वे पोषक तत्वों, एंटीऑक्सिडेंट और अमीनो एसिड से भरपूर होते हैं जो बालों के रोम को मजबूत करते हैं और बालों के झड़ने और बालों को पतला होने से रोकते हैं. करी पत्ते में पाए जाने वाले बीटा-कैरोटीन और प्रोटीन बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है.
- कुछ करी पत्तों को दो दिन से अधिक समय तक धूप में सूखने के लिए रख दें.
- फिर उन्हें नारियल के तेल में उबालें. इसे ठंडा होने दें.
- छानने के बाद इस तेल से अपने बालों और सिर की मालिश करें.
नीम और बादाम का तेल(neem and almond oil)
बालों की ग्रोथ को बढ़ाने और बालों को मजबूती देने के लिए नीम और बादाम किसी जादुई चीज से कम नहीं हैं. ये दोनों एंटी-फंगल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सिडेंट और फैटी एसिड से भरपूर है. इन औषधीय लाभों के कारण आपके बाल डैंड्रफ फ्री, स्ट्रॉन्ग और हेल्दी बन सकते हैं.
इसे भी पढ़ें – Belly Fat: मिल गया बैली फैट से मुक्ति पाने का रामबाण इलाज? जानिए इस्तेमाल करने का सही तरीका
- नीम की कुछ पत्तियों को 1-2 दिन तक सुखा लें.
- नीम की सूखी पत्तियों के साथ बादाम का तेल उबालें.
- तेल को सोखने के लिए पत्तियों को एक हफ्ते का समय दें.
- तेल को छान लें और यह आपके उपयोग के लिए तैयार है.
कलौंजी के बीज और ऑलिव ऑयल(Kalonji seeds and olive oil)
ये बीज जरूरी फैटी एसिड, मैग्नीशियम, जिंक, आयरन, पोटेशियम और विटामिन ए, बी और सी से भरे हुए हैं. ये सभी आपको मजबूत, हेल्दी हेयर देने के लिए मिलकर काम करते हैं. बालों के तेल के साथ मिलाने पर कलौंजी के बीज न केवल बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं बल्कि बालों को कंडिशन भी करते हैं.
एक बड़ा चम्मच कलौंजी के बीज पीस लें.(Grind one tablespoon of fennel seeds.)
- पीसे हुए बीजों को एक बोतल में डालें और थोड़ा ऑलिव या नारियल का तेल डालें.
- एक दो दिनों में तेल उपयोग के लिए तैयार हो जाएगा.
- अपने स्कैल्प पर इस्तेमाल करने से पहले इस तेल की थोड़ी मात्रा को गर्म कर लें.
- गंजापन: कारण, लक्षण और इलाज | Hair Loss – Types & Causes of Thinning Hair
[ Disclaimer : आपको बता दें ये केवल एक सामान्य जानकारी है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.]
इसे भी पढ़ें – महालूट ऑफर! iPhone 11 पर पाइये तगड़ा डिस्काउंट सिर्फ 4 हजार में खरीदें iPhone 11