One Year Plan: अगर आप भी अपने हर महीने के रिचार्ज से परेशान रहते हैं तो सालाना प्लान रिचार्ज करा सकते हैं। यहां आपको एयरटेल के 3 सालाना रिचार्ज के बारे में बता रहे हैं। एयरटेल के तीन प्लान में साल भर की वैलिडिटी मिलती है
One Year Plan: अगर आप भी अपने हर महीने के रिचार्ज से परेशान रहते हैं तो सालाना प्लान रिचार्ज करा सकते हैं। यहां आपको एयरटेल के 3 सालाना रिचार्ज के बारे में बता रहे हैं। एयरटेल के तीन प्लान में साल भर की वैलिडिटी मिलती है। अगर इन प्लान की एक दिन की कॉस्ट देखी जाए तो वह 5 रुपये आती है।
इसे भी पढ़ें – अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, रोहित नहीं ये खूंखार खिलाड़ी बना टीम का नया कप्तान
एयरटेल 1799 रुपये का सालाना प्लान (Airtel Rupees rs 1799 Annual Plan)
Airtel का 1,799 रुपये का सालाना प्लान है। 1799 रुपये के प्लान में सिम 365 दिन यानी 12 महीने एक्टिव रहेगी। 12 महीने तक एयरटेल के ग्राहक अपने दोस्तों और परिवार से जितनी मर्जी बातें कर सकते हैं। इस प्लान में हर महीने 2GB डेटा मिलेगा। यानी, पूरे साल 24जीबी डेटा मिलेगा। हाई स्पीड डेटा की रोजाना की लिमिट खत्म होने के बाद मोबाइल डेटा 64kbps की स्पीड पर आ जाएगा।
एयरटेल के सालाना प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। साथ ही पूरे साल 3600 SMS फ्री मिलेंगे। एयरटेल के प्लान में एक्सस्ट्रीम ऐप प्रीमियम, फ्री हेलो ट्यून, अनलिमिटेड डाउनलोड के साथ विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इस प्लान का एक दिन का खर्च 5 रुपये और 1 महीने का खर्च 150 रुपये आएगा।
एयरटेल 2999 रुपये का सालाना प्लान (Airtel Rupees rs 2999 Annual Plan)
Airtel का 2,999 रुपये का सालाना प्लान है। 2,999 रुपये के प्लान में सिम 365 दिन यानी 12 महीने एक्टिव रहेगी। इस प्लान में रोजाना 2GB डेटा मिलेगा। एयरटेल के सालाना प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। एयरटेल के प्लान में एक्सस्ट्रीम ऐप प्रीमियम, फ्री हेलो ट्यून, अनलिमिटेड डाउनलोड के साथ विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसका एक दिन का खर्च करीब 8 रुपये आएगा।
इसे भी पढ़ें – BCCI ने चली तगड़ी चाल शुभमन गिल जैसे खतरनाक ओपनर को किया टीम से बाहर, सन्यास लेना ही बचा आखरी रास्ता
एयरटेल 3325 रुपये का सालाना प्लान (Airtel Rupees rs 3325 Annual Plan)
Airtel का 3325 रुपये का सालाना प्लान है। इस प्लान में सिम 365 दिन यानी 12 महीने एक्टिव रहेगी। इस प्लान में रोजाना 2.50GB डेटा मिलेगा। हाई स्पीड डेटा की रोजाना की लिमिट खत्म होने के बाद मोबाइल डेटा 64kbps की स्पीड पर आ जाएगा।
एयरटेल के सालाना प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। एयरटेल के प्लान में एक्सस्ट्रीम ऐप प्रीमियम, फ्री हेलो ट्यून, अनलिमिटेड डाउनलोड के साथ विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इस प्लान में 9 रुपये रोज का खर्च आता है।
इसे भी पढ़ें – WhatsApp जल्द ही लाने वाला है झक्कास फीचर्स! ये फीचर्स आपको बना देंगे स्मार्ट WhatsApp यूजर