Home News क्या आप दिवाली मनाने जा रहें घर? तो इस WhatsApp ट्रिक से...

क्या आप दिवाली मनाने जा रहें घर? तो इस WhatsApp ट्रिक से करें टिकट को कंफर्म, यहाँ चेक करें

0
Are you going home to celebrate Diwali? So confirm your ticket with this WhatsApp trick, check here

Online Train Booking Trick: जब भी त्योहारी सीजन आते हैं लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। क्योंकि हर कोई छुट्टी लेकर अपने घर जाते हैं ताकि परिवार के साथ त्योहार मना सकें। लेकिन ऐसे में कई बार ट्रेन की टिकट नहीं मिल पाती है। बुकिंग की संख्या भी काफी बड़ी मात्रा में होने लगती है।

अगर आपके साथ भी ऐसी कोई दिक्कत है और आपको घर जाने के लिए आपका टिकट अभी वेटिंग में हैं तो आप WhatsApp के जरिए उसका पीएनआर (PNR) स्टेटस चेक कर कंफर्म टिकट पा सकते हैं। कैसे? चलिए जानते हैं विस्तार से –

पीएनआर स्टेटस क्या हैं?

ट्रेन टिकट को कंफर्म करने के लिए या फिर वेटिंग में कमी आई या नहीं। इन सबको चेक करने के लिए पीएनआर स्टेटस की एक सुविधा दी गई है। किसी भी टिकट को अगर आप बुक करते हैं तो टिकट के साथ ही पीएनआर नंबर दिया जाता है। जिसके जरिए आप करंट स्टेटस को चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप 139 नंबर पर डायल कर भी जान सकते हैं।

व्हाट्सऐप से ऐसे चेक करें PNR स्टेटस

  • आपको सबसे पहले अपने फोन में Railofy के WhatsApp Chatbot नंबर +91-9881193322 को सेव करना है।
    इसके बाद इसकी चैट विंडो को खोलना है।
  • अब चैट विंडो में अपने रेलवे टिकट का PNR Number डाल , मैसेज को भेज देना हैं।
  • जैसे ही आप पीएनआर नंबर भेजेंगे, वैसे ही Railofy का Chatbot आपके पास सारी डिटेल के साथ ट्रेन की जर्नी इनफॉर्मेशन आपके व्हाट्सऐप पर भेज देगा।
  • इससे आप ट्रेन में अपनी सीट का पता लगा सकते हैं।
  • आप इस ट्रिक के जरिए ट्रेन के अंदर अपना खाना भी ऑर्डर कर सकते हैं।

यदि आप इस त्योहारी सीजन में अपने घर या फिर किसी रिश्तेदारी में जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए ये आसान ट्रिक है कि आपको व्हाट्सऐप पर ही कंफर्म टिकट का स्टेटस चेक कर पता लगा जाएगा। इसके साथ ही आप इसके जरिए अन्य सुविधाओं का भी लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

 Read Also: Oppo A78 पर तगड़ा डिस्काउंट! पाइये 18000 की बम्पर छूट, यहाँ देखें पूरी डिटेल्स

Exit mobile version