India vs Bangladesh 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान बड़ा बवाल खड़ा हो गया है. बीच मैदान पर ऋषभ पंत और बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास आपस में भिड़ गए हैं. टीम इंडिया की बल्लेबाजी के दौरान जब ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद थे तो उनके और बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास के बीच एक बात को लेकर तीखी बहस हो गई. ऋषभ पंत बल्लेबाजी के दौरान बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास की एक हरकत से नाराज नजर आए.
बीच मैदान पर भिड़े पंत और लिटन दास
हसन महमूद की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने पहले घंटे में ही तीन विकेट खो दिए. रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली आउट हो गए, फिर भी ऋषभ पंत ने अपनी आक्रामकता बरकरार रखी. ऋषभ पंत सिर्फ बाउंड्री लगाने की कोशिश ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि मौका मिलते ही सिंगल लेने की कोशिश भी कर रहे हैं. भारत की पहली पारी के दौरान 16वें ओवर में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद गेंद फेंकने आए. तस्कीन अहमद ने इस ओवर की तीसरी गेंद भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को फेंकी.
Argument between liton das & rishabh pant.
Rishabh : “usko feko na bhai mujhe kyu mar rhe ho” pic.twitter.com/cozpFJmnX3
— PantMP4. (@indianspirit070) September 19, 2024
An argument between Rishabh Pant and Litton Das. pic.twitter.com/M3PkQDMZ7P
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 19, 2024
Argument between liton das & rishabh pant.
Rishabh : “usko feko na bhai mujhe kyu mar rhe ho”#RishabhPant #IndVsBan #ViratKohli𓃵 #RohitSharma𓃵 pic.twitter.com/LtiHRZZedj
— Mateen khan MKJW (@Mateenkhan786s) September 19, 2024
चेन्नई टेस्ट में मच गया बवाल
यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने मिलकर इसके बाद एक रन चुरा लिया. एक रन चुराने के बाद बांग्लादेशी फील्डर का एक थ्रो ऋषभ पंत के पैड से लग जाता है. ऋषभ पंत के पैड से लगकर गेंद की दिशा बदल जाती है, जिस पर वह दूसरे रन के लिए दौड़ लगा देते है. बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास इसी बात से नाखुश नजर आते हैं. लिटन दास ने ऋषभ पंत के सामने अपनी नाराजगी जाहिर की, क्योंकि इस तरह के डिफ्लेक्शन से आमतौर पर रन नहीं बनते हैं. इस बात को लेकर ऋषभ पंत और लिटन दास के बीच बहस हो जाती है.
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो
ऋषभ पंत और लिटन दास का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को भारत ने लंच तक तीन विकेट 88 रन पर गंवा दिए. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 37 और ऋषभ पंत 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. तेज गेंदबाज हसन महमूद ने तीनों भारतीय विकेट लिए. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल पहले सेशन में विकेट गंवा बैठे. इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था.
Read Also:
- IND vs BAN 1st Test Live: यशस्वी-पंत ने बांग्लादेशी गेंदबाजों के उड़ाये परखच्चे, देखिये टीम इंडिया का लाइव स्कोर
- Vu ने लॉन्च किए 3 धांसू Smart TV, घर बन जायेगा सिनेमाहाल मिलेगा शानदार साउंड भी
- इन Gmail खातों को हटा रहा है गूगल कहीं आपका भी तो नहीं, 20 सितंबर से पहले झटपट कर लें ये काम