Arjun Tendulkar: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर अपनी प्रतिभा साबित करते नजर आ रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अब तक उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से सुर्खियां बटोरीं, वहीं शुक्रवार को उन्होंने अपने बल्ले से दम दिखाया। अर्जुन ने गोवा की ओर से खेलते हुए सौराष्ट्र के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की।
चौके-छक्के ठोक कुल 47 रन कूटे
छठे नंबर पर उतरे अर्जुन ने 36 गेंदों में 2 चौके-3 छक्के ठोक कुल 47 रन कूटे। हालांकि वे अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने गोवा को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। अर्जुन ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस पर इंग्लैंड की क्रिकेटर डेनियल वायट ने ‘Boom’ लिखकर रिएक्ट किया है।
बता दें कि अर्जुन के साथ इंग्लैंड में लंच पर गईं डेनियल वायट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। कयास लगाए जाने लगे कि वे डेट पर गई हैं। हालांकि बाद में ये महज अफवाह निकलीं। वायट ने मार्च 2023 में अपनी गर्लफ्रैंड जॉर्जी हॉज के साथ शादी कर ली है।
गेंदबाजी में साबित हुए महंगे
मैच की बात करें तो अर्जुन के 47, सुयश प्रभुदेसाई के 45 और ईशान गेडकर के 40 रनों की बदौलत गोवा ने 5 विकेट खोकर 161 रन बनाए। हालांकि गोवा की टीम इस लक्ष्य का बचाव नहीं कर सकी। सौराष्ट्र ने ये मैच 4 विकेट से जीत लिया। अर्जुन गेंदबाजी में थोड़े महंगे साबित हुए। उन्होंने 3 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट निकाला। सौराष्ट्र की ओर से हार्विक देसाई ने 61 और समर्थ व्यास ने 44 रनों की पारी खेलकर टीम को शानदार जीत दिलाई। बता दें कि अर्जुन अब तक गेंदबाजी में 11 विकेट चटका चुके हैं।
Read Also: World Cup 2023: विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में “डॉट बॉल” के मामले में टॉप पर, शर्मनाक आंकड़े से झुका सर