इंडिया वर्सेस श्रीलंका पहला वनडे टाई होने के बाद भारतीय प्लेयर अर्शदीप सिंह फैंस के निशाने पर हैं। 47वें ओवर में जब टीम इंडिया को जीत के लिए 1 रन की दरकार थी और हाथ में भी एक ही विकेट था, तब बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने खराब शॉट खेलकर मैच टाई करा दिया। मैच के बाद सोशल मीडिया पर तो अर्शदीप सिंह के इस शॉट की आलोचना हुई ही, साथ ही मैच के बाद हाथ मिलाते हुए रोहित शर्मा उन्हें घूरते हुए भी नजर आए। रोहित का यह गुस्सा जायज भी था क्योंकि जब अर्शदीप बल्लेबाजी करने आए थे तो टीम को 14 गेंदों पर मात्र 1 रन की दरकार थी। उस समय वह बड़ा शॉट नहीं बनता था, अगर अर्शदीप सिंह टैप करके एक रन भी ले लेते तो भारत जीत जाता।
मैच के बाद सोशल मीडिया पर अर्शदीप सिंह की खूब आलोचना हुई। इस दौरान एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। मैच के बाद हाथ मिलाते हुए रोहित शर्मा अर्शदीप सिंह को गुस्से में घूरते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं अर्शदीप सिंह की आंखें झुकी हुईं हैं।
इस दौरान कई फैंस ने तो यह भी कहा कि अर्शदीप सिंह धोनी की तरह विनिंग छक्का लगाकर हीरो बनने चले थे। हालांकि वह हीरो की जगह जीरो जरूर बन गए। वहीं कुछ फैंस ने उनकी तुलना वेस्टइंडीज के शैनन गेब्रियल से भी की।
Indian batting failed, but yet we all will blame Arshdeep Singh just because he faced the last ball. pic.twitter.com/WyAt0z6UzL
— NeerajRo45 (@neeraj_kum82944) August 2, 2024
Shannon Gabriel 🤝 Arshdeep Singh. #INDvSL | #PakistanCricket pic.twitter.com/MfmNmYJdjI
— 𝐀𝐛𝐬𝐨𝐥𝐮𝐭𝐞𝐥𝐲 𝐍𝐨𝐭 🇵🇰🇵🇸🏏 (@shaheenfan88) August 3, 2024
Arshdeep Singh waiting for Gambhir in dressing room pic.twitter.com/4ismPhnUQS
— yaarivanu_unknownu (@memesmaadonu) August 2, 2024
बात मुकाबले की करें तो, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी मेजबान टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 230 रन बोर्ड पर लगाए। स्पिन फ्रेंडली इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए टिक पाना आसान नहीं था, हालांकि इसके बावजूद वेल्लालागे ने 65 गेंदों पर 7 चौकों और 2 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 67 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज पथुम निस्सानका ने भी अर्धशतक जड़ा। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल सर्वाधिक 2-2 विकेट निकालने में कामयाब रहे।
इस स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी शुरुआत दी। पहले 10 ओवर में रोहित शर्मा ने अपना दबदबा बनाया और 47 गेंदों पर 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 58 रनों की पारी खेल डाली। हालांकि हिटमैन के आउट होने के बाद भारत की रनों की रफ्तार धीमी हो गई और धीरे-धीरे श्रीलंकाई गेंदबाजों ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया। पूरी टीम इंडिया 47.5 ओवर में 230 रन पर सिमट गई और मैच टाई हो गया।
Read Also:
- EPFO Rule Change: बड़ी खबर! EPFO ने PF खाते से जुड़े नियमों में किया बदलाव, फटाफट करलें चेक
- Virat Kohli Career : श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में कोहली के करियर का कल बड़ा दिन
- ICICI Bank New FD Rates: ICICI बैंक ने FD ब्याज दर में किया बदलाव, अब मिलेगा ज्यादा ब्याज