Home Tec/Auto Disney+Hotstar की पॉलिसी बदलते ही यूजर्स की हुई बल्ले-बल्ले, मिलेगी ये सुविधा...

Disney+Hotstar की पॉलिसी बदलते ही यूजर्स की हुई बल्ले-बल्ले, मिलेगी ये सुविधा बिलकुल फ्री

0
As soon as the policy of Disney + Hotstar changed, the users got angry, this facility will be available absolutely free

Disney+Hotstar : कंपनी ने कहा है कि उसके प्रीमियम यूजर्स अब एक साथ 4 डिवाइसेज पर लॉगइन कर पाएंगे. इससे यूजर्स अपने परिवार और दोस्तों के साथ एक साथ डिज्नी+ हॉटस्टार का आनंद ले सकेंगे. यह कदम Netflix को टक्कर देने के लिए उठाया गया है.

Walt Disney ने अपने भारतीय स्ट्रीमिंग प्लान्स के लिए एक नया बदलाव किया है. कंपनी ने कहा है कि उसके प्रीमियम यूजर्स अब एक साथ 4 डिवाइसेज पर लॉगइन कर पाएंगे. इससे यूजर्स अपने परिवार और दोस्तों के साथ एक साथ डिज्नी+ हॉटस्टार का आनंद ले सकेंगे.

यह कदम Netflix को टक्कर देने के लिए उठाया गया है. Netflix ने मई महीने में 100 से अधिक देशों में ग्राहकों को कहा था कि अगर वो अपने घर से बाहर किसी को भी पासवर्ड शेयर करते हैं तो उन्हें उसके लिए पेमेंट करना होगा.Walt Disney के इस कदम का यूजर्स पर सकारात्मक असर पड़ने की उम्मीद है. इससे यूजर्स को डिज्नी+ हॉटस्टार का आनंद लेने के लिए अधिक विकल्प मिलेंगे. साथ ही, इससे कंपनी को नए ग्राहकों को आकर्षित करने में भी मदद मिलेगी.

प्रीमियम यूजर्स को मिलेगा 4 डिवाइस में लॉगिन करने का एक्सेस

Disney+ Hotstar ने भारत में अपने प्रीमियम यूजर्स के लिए डिवाइसेज पर लॉगइन की संख्या को घटाने की योजना बनाई है. कंपनी ने कहा है कि साल के अंत तक यूजर्स एक साथ केवल 4 डिवाइसेज पर ही लॉगइन कर पाएंगे. इससे पहले, यूजर्स 10 डिवाइसेज पर लॉगइन कर सकते थे. Disney+ Hotstar ने इस बदलाव का कारण यह बताया है कि वे यूजर्स को एक ही अकाउंट को शेयर करने से रोकना चाहते हैं.

कंपनी का मानना है कि इससे यूजर्स को अधिक वैल्यू मिलेगी और वे अधिक सामग्री देख पाएंगे. इस बदलाव का कुछ यूजर्स पर नकारात्मक असर पड़ने की संभावना है. जिन यूजर्स के पास कई डिवाइसेज हैं, वे अब एक ही अकाउंट को सभी डिवाइसेज पर शेयर नहीं कर पाएंगे. उन्हें अपने लिए अलग से सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. Disney+ Hotstar ने इस बदलाव के बारे में अभी कोई टिप्पणी नहीं की है. हालांकि, यह उम्मीद है कि कंपनी इस बदलाव को साल के अंत तक लागू कर देगी.

मीडियो पार्टनर्स एशिया के मुताबिक,

भारत में नेटफ्लिक्स, अमेजन, जियो सिनेमा और डिजनी प्लस हॉस्टार सबसे पॉपुलर है. उनके मुताबिक, 2027 तक इसमें और वृद्धि होगी. रिपोर्ट के मुताबिक, हॉटस्टार के 5 परसेंट प्रीमियम यूजर्स ने 4 से ज्यादा डिवाइस पर लॉगइन किया है.

Read Also:  AC की हुई छुट्टी! सिर्फ 6,000 में खरीदें ये डिवाइस बना देगा शिमला जैसे ठंडा

Exit mobile version