Home News Ashes 2023: स्टुअर्ट ब्रॉड ने तूफानी गेंदबाजी से आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की उड़ाई...

Ashes 2023: स्टुअर्ट ब्रॉड ने तूफानी गेंदबाजी से आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की उड़ाई धज्जियाँ, देखें वीडियो

0
Ashes 2023: स्टुअर्ट ब्रॉड ने तूफानी गेंदबाजी से आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की उड़ाई धज्जियाँ, देखें वीडियो

Ashes 2023:  इंग्लैंड के तूफानी गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेटों का आंकड़ा छू लिया है। बुधवार से मैनचेस्टर में शुरू हुए चौथे टेस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड को आउट कर मील का पत्थर पार किया। इन 600 विकेट्स के साथ ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। इसी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इंग्लैंड के शीर्ष गेंदबाज बने ब्रॉड

ब्रॉड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इंग्लैंड के शीर्ष गेंदबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 149 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने इस मामले में इयान बॉथम को पीछे छोड़ा। जिन्होंने 148 विकेट लिए थे।

खतरे में आ गया अनिल कुंबले का रिकॉर्ड

इसी के साथ ब्रॉड भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में चौथे स्थान पर काबिज कुंबले ने अपने करियर में 619 विकेट लिए थे। ब्रॉड उनका रिकॉर्ड तोड़ने से 20 विकेट पीछे हैं। ब्रॉड जेम्स एंडरसन के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे तेज गेंदबाज भी हैं। हालांकि टेस्ट में उन्होंने 600 विकेटों का आंकड़ा किसी और प्लेयर के बजाय ज्यादा मैचों में छूआ। पांच गेंदबाजों में से ब्रॉड ने इस मील के पत्थर तक पहुंचने के लिए सबसे ज्यादा 166 टेस्ट खेले हैं।

टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक विकेट (इंग्लैंड)

  • 149 एस ब्रॉड
  • 148 मैं बॉथम
  • 128 बॉब विलिस
  • 115 जे एंडरसन
  • 109 डब्ल्यू रोड्स

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट

  • 800 एम मुरलीधरन
  • 708 एस वार्न
  • 688 जे एंडरसन
  • 619 ए कुंबले
  • 600 एस ब्रॉड

Read Also:  iPhone Offer: Big offer! iphone14 पर पाइये अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट! 38-45 हजार रुपये में खरीदें iphone14

Exit mobile version