Home News Ashes series 2023: खतरनाक गेंदबाजी! खूंखार गेंदबाज ने रॉकेट की रफ़्तार से...

Ashes series 2023: खतरनाक गेंदबाजी! खूंखार गेंदबाज ने रॉकेट की रफ़्तार से गेंद फेंककर उड़ायी गिल्लियाँ, बल्लेबाज मोईन अली रह गये भौचक्का, देखें वीडियो

0
Ashes series 2023: खतरनाक गेंदबाजी! खूंखार गेंदबाज ने रॉकेट की रफ़्तार से गेंद फेंककर उड़ायी गिल्लियाँ, बल्लेबाज मोईन अली रह गये भौचक्का

ENG vs AUS: लीड्स के हेडिंग्ले में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज टेस्ट सीरीज(ashes test series) का तीसरा मैच खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 251 रनों का लक्ष्य मिला है. इस बीच एक ऑस्ट्रेलिया के एक दिग्गज पेसर ने ऐसी गेंद फेंकी कि बल्लेबाज के भी होश उड़ गए.

Moeen Ali Bowled, ENG vs AUS 3rd Test : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच हेडिंग्ले में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 251 रनों का लक्ष्य मिला है. इस मैच में एक गेंदबाज ने जैसे कोहराम मचा दिया.

इसे भी पढ़ें – IND vs WI T20I : वेस्टइंडीज सीरीज से पहले कप्तान ने मचाया तूफान, हैट्रिक लगाकर रचा इतिहास!

इंग्लैंड को मिला 251 रन का टारगेट

इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम 263 रन पर ऑलआउट हो गई, जिसके बाद इंग्लिश टीम 237 रन ही बना पाई. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 224 रन पर सिमटी, जिससे इंग्लैंड को 251 रन का लक्ष्य मिला. इंग्लैंड ने चौथे दिन लंच तक 4 विकेट खोकर 153 रन बना लिए थे.

उखड़कर दूर गिरी गिल्ली

https://twitter.com/GOATTSmith/status/1678001286682230785?s=20

ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को पारी के 14वें ओवर के लिए कप्तान पैट कमिंस ने गेंद थमाई. इस ओवर की 5वीं गेंद पर स्टार्क ने मोईन अली (Moeen Ali) को बोल्ड किया. ये गेंद 144.8 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आई. मोईन इसे समझने में गलती कर बैठे और गेंद ने सीधे गिल्ली बिखेर दी. गेंद इतनी रफ्तार में थी कि गिल्ली दूर जाकर गिरी. मोईन ने 15 गेंदों का सामना किया और 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

पहली पारी में कमिंस ने झटके थे 6 विकेट

इंग्लैंड ने जब पहली पारी में 237 रन बनाए, तब उसके कप्तान बेन स्टोक्स ने 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. दिलचस्प है कि इंग्लैंड की तरफ से ये पारी में बेस्ट स्कोर था. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने गेंद से कमाल दिखाया और 6 विकेट झटके. स्टार्क ने 2 विकेट लिए थे.

इसे भी पढ़ें – IND W vs BAN W: जानिए आज कब और कहाँ होगा IND vs BAN का मुकाबला, यहां जानें T20 मैचों का पूरा शेड्यूल

Exit mobile version