Asia cup 2022: हार्दिक पांड्या ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने 17 गेंदों पर 33 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने मैच के बाद इंटरव्यू में कहा कि वह मैच में परिस्थितियों को समझने की कोशिश करते हैं. फिर उस पर प्रहार करते है जहाँ तक रही मैच जीतने की बात तो मैंने ये सब माही भाई से सीखा है कि परस्थितियो को कैसे अनुकूल बनाया जाता है जिससे कि हम बेहतर पर्दर्शन कर पायें
इसे भी पढ़े – Hardik Pandya: जिस मैदान से स्ट्रेचर पर लेटकर गए थे बाहर, उसी पर बना दिया इतिहास; पंड्या ने याद किया वो दिन
Asia Cup 2022: भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप 2022 में अपनी शुरुआत की है. पाकिस्तान के साथ इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने मोहम्मद नवाज की गेंद पर मैच जिताऊ छक्का लगाकर टीम इंडिया को विजय दिलाई.
मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, “मैंने एक फिनिशर के रूप में माही भाई से बहुत कुछ सीखा है.” पांड्या ने छक्का लगाने से पहले पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद रिजवान, इफ्तिकार अहमद और खुशदिल शाह का विकेट भी झटका था.
हार्दिक ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. हार्दिक छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और 17 गेंदों में नाबाद 33 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और ‘मैन ऑफ द मैच’ भी रहें.
भारतीय पारी के 20वें ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक पांड्या के छक्के ने भारतीयों को महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी. फैन्स को याद आया कि एमएस धोनी भी इसी तरह मैच खत्म किया करते थे. हार्दिक ने यह भी कहा कि वो मैच के समय धैर्य रखते हैं और परिस्थितियों को समझने की कोशिश करते हैं. फिर उस पर प्रहार करते है
इसे भी पढ़े – Flipkart Big discount: iPhone 13 पर 34 हजार रुपये की बंपर छूट, यहाँ से खरीदें, केवल इस दिन तक है ये ऑफर
Hardik Pandya about @MSDhoni's influence on his role of a finisher. pic.twitter.com/qpRcaS4vM6
— Harsha. (@CricHarsha) August 29, 2022
20वें ओवर की पहली गेंद पर रवींद्र जडेजा जब 29 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हो गए तो दिनेश कार्तिक बैटिंग करने आए. ऐसा लग रहा था कि कार्तिक मैच को खत्म कर देंगे, लेकिन उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर हार्दिक को सिंगल दिया और खुद नॉन स्ट्राइकर एंड पर चले गए.
इसे भी पढ़े – Asia Cup 2022: उर्वशी रौतेला दुबई देखने पहुंची भारत-पाक मैच, ऋषभ पंत ने देखते हुए ऐसे किया स्माइल
तीसरी गेंद पर हार्दिक ने कवर ड्राइव लगाया ,लेकिन यहां एक रन संभव होने के बाद भी पांड्या ने स्ट्राइक अपने पास रखी और चौथी ही गेंद पर छक्का लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई. उस समय फैंस का उत्साह सातवे आसमान पर नजर आया
इसे भी पढ़े – Jio के इस प्लान पर पायें 3 महीने के लिए फ्री Disney+Hotstar, देख पाएंगे India Vs Pakistan का मैच, और सब कुछ