Asia Cup 2022 Key Players: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) श्रीलंकाई टीम के नाम रहा. श्रीलंका ने लगातार 5 मैचों में जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा किया. ये टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप 2022 को देखते हुए सभी टीमों के लिए काफी अहम था. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में 5 खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. इन खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए रखा. ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में अपनी टीमों के लिए बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. जोकि टीम के लिए अच्छी बात होगी
इसे भी पढ़े –31 अगस्त को ही लॉन्च हो गया Samsung का ये धमाकेदार स्मार्टफोन, दमदार फीचर्स के साथ बहुत ही कम बजट में
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए सबसे ज्यादा खास रहा. विराट कोहली (Virat Kohli) ने फॉर्म में वापसी कर ली है और वह अब टी20 वर्ल्ड कप में सभी टीमों के लिए बड़ा खतरा साबित होने वाले हैं. विराट ने एशिया कप 2022 की 5 पारियों में 92.00 की औसत से 276 रन बनाए. और अपना पहला T20 सतक भी जड़ दिया ऐसे में विराट कोहली अपने नये अंदाज में भी आ गए है
मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan): पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) इस टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज रहे. मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने 6 पारियों में 56.20 की औसत से 281 रन बनाए. वह टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं.
इसे भी पढ़े –भारत में इस दिन लॉन्च होगा Vivo V25 5G स्मार्टफोन, 8GB रैम और 64MP कैमरा के साथ, Check Here full Update
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar): टीम इंडिया के घातक गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के लिए भी ये टूर्नामेंट काफी शानदार रहा. वह एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बने. उन्होंने 5 मैचों में की 6.05 इकॉनमी से 11 विकेट चटकाए.
वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga): श्रीलंका के वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए. उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से ही धमाल मचाया. वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) टी20 वर्ल्ड कप में सभी टीमों के लिए बड़ा खतरा बनेंगे. हसरंगा ने 6 मैचों में 9 विकेट लिए.
पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) ने एशिया कप 2022 में अपनी गेंदबाज से कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 6 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट हासिल किए हैं. वहीं भारत के खिलाफ तो 42 रनों की पारी खेलकर मैच भी जिताया था.
इसे भी पढ़े – Virat और Anushka का ब्लैक एंड वाइट लुक हुआ वायरल, जानकर ख़ुशी से झूम उठेंगे मालदीप ट्रिप की पूरी अपडेट