Thursday, November 21, 2024
HomeSportsAsia Cup 2022: उर्वशी रौतेला दुबई देखने पहुंची भारत-पाक मैच, ऋषभ पंत...

Asia Cup 2022: उर्वशी रौतेला दुबई देखने पहुंची भारत-पाक मैच, ऋषभ पंत ने देखते हुए ऐसे किया स्माइल

Asia Cup 2022: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने कुछ वक्त पहले यह बयान दिया था कि वह क्रिकेट नहीं देखती हैं और उन्हें क्रिकेट पसन्द नहीं है, इसलिए ज्यादा क्रिकेटरों को नहीं जानती. अब उर्वशी रौतेला दुबई में एशिया कप टी 20 टूर्नामेंट 2022 में भारत-पाकिस्तान मैच देखने पहुंची थी. इसके साथ ही ऋषभ पंत के साथ सोशल मीडिया पर हुई उनकी तकरार भी किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में स्टेडियम में जाकर मैच देखने के बाद अब सोशल मीडिया पर वह जमकर ट्रोल हो रही हैं.

इसे भी पढ़े – Jio के इस प्लान पर पायें 3 महीने के लिए फ्री Disney+Hotstar, देख पाएंगे India Vs Pakistan का मैच, और सब कुछ

Urvashi Rautela and Rishabh Pant: उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के बीच सोशल मीडिया पर विवाद शांत हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं. दोनों के बीच उर्वशी के इंटरव्यू को लेकर गरमागरमी हो गई थी. दोनों ने सोशल मीडिया के जरिये एक-दूसरे का मजाक बनाया था, लेकिन इस मामले के महज कुछ दिन बाद ही उर्वशी रौतेला को एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान स्टेडियम में देखा गया. उर्वशी को दुबई स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया का सपोर्ट करते हुए देखा गया. हालांकि, इस मैच में ऋषभ पंत प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. लेकिन इस मौके को फैन्स ने हाथ से जाने नहीं दिया और जमकर मीम्स शेयर किए.

ऋषभ पंत को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 के पहले मैच में भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था. ऐसे में वह ट्विटर पर ट्रेंड करने में कामयाब रहे. सोशल मीडिया पर उनकी स्माइल की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को उर्वशी के स्टेडियम में होने की तस्वीरों के साथ मिलाकर फैन्स जमकर मीम बना रहे हैं. हालांकि, ये दोनों स्थितियां ही असंबंधित थी, लेकिन जिन लोगों ने हाल के दिनों में पंत और रौतेला की सोशल मीडिया लड़ाई देखी, वह खुद को इसमें शामिल करने से रोक नहीं पाए.

इसे भी पढ़े – IND vs PAK: भारतीय टीम की जीत से सोशल मीडिया पर छायी लहर, सचिन समेत कई दिग्गजों ने खास अंदाज में दी बधाई

इसके साथ ही फैन्स ने उर्वशी रौतेला के इंस्टाग्राम का वह स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें वह कह रही थी कि उन्हें क्रिकेट पसंद नहीं है इसलिए वह ज्यादा क्रिकेटरों को नहीं जानती हैं. फैन्स ऐसे में उर्वशी को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं.

Urvashi Rautela and Rishabh Pant

बता दें कि कुछ वक्त पहले उर्वशी ने एक विवादित बयान दिया था, जिसके बाद ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री पर निशाना साधा था. इस इंटरव्यू में उर्वशी ने कहा था, ”मैं वाराणसी में शूटिंग कर रही थी, वहां से मेरा नई दिल्ली में एक शो था, तो मेरी वहां से दिल्ली की उड़ान थी. नई दिल्ली में मैं पूरा दिन शूटिंग कर रही थी और लगभग 10 घंटे की शूटिंग के बाद जब मैं वापस गई तो मुझे तैयार होना था और आप जानते हैं कि लड़कियों को तैयार होने में बहुत समय लगता है. मिस्टर आरपी आए, वह लॉबी में बैठे और मेरा इंतजार करने लगे, और वह मुझसे मिलना चाहते थे. मैं इतनी थक गई थी, मैं सो गई और मुझे पता 31 अगस्त को लॉन्च होगा Samsung का ये स्मार्टफोन, दमदार फीचर्स के साथ बहुत ही कम बजट में ही नहीं चला कि मेरे पास इतने फोन आए हैं.”

 

उन्होंने आगे कहा, ”इसलिए जब मैं उठी तो मैंने 16-17 मिस्ड कॉल देखे और फिर मुझे बहुत बुरा लगा कि कोई मेरा इंतजार कर रहा था और मैं नहीं गई. हालांकि, बहुत सी लड़कियां किसी को इंतजार कराने की परवाह नहीं करती हैं. लेकिन मुझे बुरा लगा तो मैंने उनसे कहा कि जब आप मुंबई आएंगे तो मिलते हैं.” उन्होंने कहा, ”मुंबई आए और मिले, और बाहर आते ही पैप्स और बाकी सब लोग वहां थे. दूसरो को सम्मान देना बहुत जरुरी है, लेकिन मुझे महसूस हुआ कि मीडिया किसी चीज को, जो डेवलप होने वाली हो, पूरा खराब कर देती है.”

इसे भी पढ़े – Jio के इस प्लान पर पायें 3 महीने के लिए फ्री Disney+Hotstar, देख पाएंगे India Vs Pakistan का मैच, और सब कुछ

जैसे ही यह इंटरव्यू वायरल हुआ, ऋषभ ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ”यह मजेदार है कि कैसे लोग अपनी कम लोकप्रियता और सुर्खियों में आने के लिए इंटरव्यू में झूठ बोलते हैं. दुख की बात है कि कैसे कुछ लोग शोहरत और नाम के इतने प्यासे होते हैं. भगवान उन्हें आशीर्वाद दे “मेरापीछाछोड़ोबेहेन #Jhutkibhilimithotihai.” हालांकि, बाद में उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया.

ऋषभ पंत के इस पोस्ट के बाद उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ”छोटू भैया को बैट बॉल खेलना चाहिए…मैं कोई मुन्नी नहीं हूं बदनाम होने के साथ यंग किड्डो डार्लिंग तेरे लिए #रक्षाबंधन मुबारक हो.” हालांकि, इसके बाद ऋषभ पंत ने कोई पोस्ट नहीं किया था, लेकिन उर्वशी ने कुछ दिन पहले एक और पोस्ट किया था, जिसे ऋषभ पंत पर निशाना ही माना जा रहा था. उर्वशी ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और उसके साथ कैप्शन लिखा, ”मैंने अपनी तरफ की कहानी न बता कर तुम्हारी इज्जत बचाई है.”

इसे भी पढ़े – CET 2022 Admitcard Out: CET के एडमिट कार्ड हुए जारी, तुरन्त यहां से कर लें डाउनलोड

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments