Friday, November 22, 2024
HomeNewsAsia Cup 2023 : एशिया कप में पाकिस्तान की धज्जियाँ उड़ाने...

Asia Cup 2023 : एशिया कप में पाकिस्तान की धज्जियाँ उड़ाने वाला बल्लेबाज होगा टीम से बाहर

ACC Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 के सुपर-4 में पहुंच गई है. ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ रद्द रहा और दूसरे मैच में उसने नेपाल का 10 विकेट से हराया. टीम इंडिया को अब अपना अगला मैच 10 सितंबर पर पाकिस्तान के खिलाफ ही खेलना है. इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. इस टूर्नामेंट के बीच एक स्टार खिलाड़ी टीम से साथ जुड़ गया है. ये खिलाड़ी श्रीलंका पहुंच चुका है.

टीम इंडिया में शामिल हुआ ये खिलाड़ी

सुपर-4 के मुकाबलों से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) श्रीलंका पहुंच गए हैं. बता दें केएल राहुल (KL Rahul) एशिया कप के शुरुआती दो मैचों से चोट के चलते बाहर हो गए थे. निगल के चलते वह टीम के साथ श्रीलंका नहीं गए थे और नेशनल क्रिकेट अकैडमी (एनसीए) में चोट से उभर रहे थे. इसस पहेल केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हुए थे, जिसके बाद उनकी जांघ की सर्जरी हुई थी.

पाकिस्तान के खिलाफ मिल सकता है मौका

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम में बतौर विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) और ईशान किशन (Ishan Kishan) को बैकअप विकेटकीपर के रूप में शामिल किया है. ऐसे में इस टूर्नामेंट को देखते हुए केएल राहुल (KL Rahul) को पाकिस्तान के खिलाफ आगामी मैच में मौका मिल सकता है. ताकी वह अच्छी फॉर्म हासिल कर सके. राहुल भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. उन्होंने अब तक 47 टेस्ट, 54 वनडे और 72 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल हैं. टेस्ट में उन्होंने 2642 रन, वनडे में 1986 रन और टी20 में 2265 रन बनाए हैं.

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल (पहले दो मैचों से बाहर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: संजू सैमसन

 Read Also: Samsung Galaxy M33 पर पाइये पूरे 9000 रूपये का तगड़ा डिस्काउंट! जानिए कहाँ और कैसे ?

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments