Home News Asia Cup 2023: अगर आज भी रद्द हुआ भारत-पाक का मैच तो...

Asia Cup 2023: अगर आज भी रद्द हुआ भारत-पाक का मैच तो फाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया? जानें पूरा समीकरण

0
Asia Cup 2023: अगर आज भी रद्द हुआ भारत-पाक का मैच तो फाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया? जानें पूरा समीकरण

Asia cup 2023, IND vs PAK : अगर भारत-पाकिस्तान मुकाबला रिजर्व डे के दिन भी नहीं पूरा हो सका और रद्द करना पड़ा तो फिर क्या होगा? ऐसा हुआ तो क्या रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम फाइनल में पहुंच सकती है?

Asia Cup Points Table & Equation: रविवार को बारिश के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 राउंड का मुकाबला पूरा नहीं हो सका. बहरहाल, अब रिजर्व डे यानि सोमवार के दिन मुकाबला खेला जाना है. लेकिन अगर भारत-पाकिस्तान मुकाबला रिजर्व डे के दिन भी नहीं पूरा हो सका और रद्द करना पड़ा तो फिर क्या होगा? अगर ऐसा हुआ तो क्या रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम फाइनल में पहुंच सकती है? इसके बाद के समीकरण क्या होंगे?

क्या मैच रद्द होने के बाद टीम इंडिया फाइनल में पहुंच सकती है?

मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार के दिन कोलंबो में बारिश के आसार हैं. अगर बारिश से मैच रद्द हुआ तो क्या टीम इंडिया का फाइनल खेलने का सपना टूट जाएगा? अगर मुकाबला रद्द होगा तो दोनो टीमों के 1-1 प्वॉइंट्स मिलेंगे. इस तरह पाकिस्तान के 2 मैचों के बाद 3 प्वॉइंट्स हो जाएंगे. जबकि भारतीय टीम के 1 मैच खेलने के बाद 1 प्वॉइंट्स होंगे. वहीं, पाकिस्तान के बाद भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. अगर टीम इंडिया श्रीलंका और बांग्लादेश को हरा देती है तो 5 प्वॉइंट्स के साथ फाइनल में पहुंच जाएगी.

अगर किसी 1 मुकाबले में टीम इंडिया को हार मिली, तब…

वहीं, अगर भारतीय टीम श्रीलंका या बांग्लादेश के खिलाफ किसी एक मुकाबले में हार जाती है तो फिर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा. पाकिस्तान ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश को हराया था. बांग्लादेश ने अब तक सुपर-4 राउंड में 2 मुकाबले खेले हैं.

शाकिब अल हसन की टीम को दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. श्रीलंका ने अपने पहले सुपर-4 राउंड मैच में बांग्लादेश को हराया. इस तरह दाशुन शनाका की टीम के 2 प्वॉइंट्स हैं. श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में जीतने वाली टीम तकरीबन फाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर लेगी.

 Read Also: IMD Alert: महाराष्ट्र सहित 15 राज्यों में 20 सितंबर तक भारी बारिश, 7 राज्यों में बढ़ेगा तापमान, जानें पूर्वानुमान

Exit mobile version