ASIA CUP 2023: इंडियन क्रिकेट टीम (Team Indian) को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) खेलना है, जो कि अगस्त और सितंबर में खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में किया जाएगा। इसलिए 13 में से सिर्फ 4 मुकाबलों की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) करने वाला है। वहीं बचे हुए मैच को श्रीलंका (Srilanka) में खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें – ICC ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप को लेकर हुआ चौकाने वाला खुलासा, आईसीसी के इस अपडेट से चौंके फैंस
पाकिस्तान नहीं इस देश में खेला जाएगा मुकाबला
2023 एशिया कप को श्रीलंका में खेला जाएगा खबरों की माने तो धोनी(DHONI) टूर्नामेंट के लिए टीम के मेंटोर बन सकते हैं। हालांकि इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है। इस टूर्नामेंट से पहले ही फैंस के दिमाग में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। आज आपको बताएंगे कि एशिया कप 2023(ASIA CUP 2023) में किन प्लेयरों को शामिल किया जाएगा।
Team India के टॉप ऑर्डर में मिलेगा इन खिलाड़ियों को मौका
सबसे पहले इंडियन क्रिकेट टीम (Team Indian) के टॉप ऑर्डर की बात करें तो रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली इसके दावेदार होंगे। शुभमन गिल और विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने आईपीएल में जमकर धमाल मचाई। एक तरफ जहां शुभमन गिल ने तीन शतक जड़े वहीं उन्होंने ऑरेंज कैप को भी अपने नाम कर लिया।
विराट कोहली ने भी सीजन में दोहरा शतक जड़ा। शुभमन पिछले कुछ समय से बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर अपने बल्ले से तहलका मचाया और अपनी खास पहचान बनाई है। उन्होंने 204 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं और 4 शतक जड़ा है। चार शतक जड़कर उन्होंने 1311 रन बनाए हैं। शुभमन गिल ने अब तक 3 शतक लगाए हैं।
जानिए क्यों रोहित शर्मा की कप्तानी छिनने की हो रही मांग
रोहित शर्मा की बात करें तो वह बिल्कुल फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं और उनकी कप्तानी छोड़ने तक की मांग उठ रही है। उन्होंने साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छी पारी खेलकर अपनी फॉर्म की वापसी के संकेत दिए थे। लेकिन फिर से वह फ्लॉप हो गये हैं। इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि एशिया कप 2023 से पहले वह अपने फॉर्म में खेलेंगे। उन्होंने 243 वनडे में 30 शतक की मदद से 9825 रन बनाए हैं।
विराट कोहली आउट ऑफ फॉर्म देने के बाद भी पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़े थे। उन्होंने 2023 में भी 2 सेंचुरी बनाते हुए नौ मैच में से 407 रन बनाए हैं।
ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह की हो सकती है Team India में वापसी
भारतीय टीम (Team Indian) से चोट से बाहर चल रहे ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया (Team Indian) में वापसी हो सकती है। ये खिलाड़ी अपने चोट से उबर रहे हैं और एक बार फिर NCA में अपने वापसी पर काम कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो ये खिलाड़ी एशिया कप 2023 में भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।
इसके अलावा सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर भारतीय टीम (Team Indian) को मजबूती देते नजर आयेंगे। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट का भार युजवेंद्र चहल के कंधो पर होगा। जसप्रीत बुमराह के अलावा तेज गेंदबाजी का भार मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के कंधो पर होगी।
इसे भी पढ़ें – अगर आप भी खरीदना चाहते हैं Samsung Galaxy A54 तो हो जाएँ सावधान, नहीं तो 40 हजार पानी में डूब जायेंगे
इसके अलावा कोच राहुल द्रविड़ का भार कम करने के लिए और टीम को उसकी खोई हुई इज्जत वापस दिलाने के लिए महेंद्र सिंह धोनी भी बतौर मेंटोर नजर आएंगे। इन सबके अलावा शान किशन, यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह बतौर स्टैंडबाई प्लेयर नजर आयेंगे।
एशिया कप 2023 के लिए संभावित Team India
संभावित टीम:
- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल,
- विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर),
- केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव
- हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल
- शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी
- मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
स्टैंड बाई: ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह
- कोच: राहुल द्रविड़
- मेंटर: एमएस धोनी
इसे भी पढ़ें – Umpire Big Statement: टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटरों को लेकर “अंपायर ने किया चौकाने वाला खुलासा”, खेल जगत में मचा तहलका