Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाला है. इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का फैंस बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं लेकिन काफी लंबे समय से पीसीबी और बीसीसीआई के बीच चल रहे विवाद और मैदानों के कंफर्मेशन के चलते शेड्यूल में लगातार देरी होती रही है. अब खबरें सामने आ रही एशिया कप 2023 के शेड्यूल (Asia Cup Schedule) का आधिकारिक ऐलान बुधवार यानी 19 जुलाई को किया जा सकता है.
कब होगी टूर्नामेंट की शुरूआत
इस टूर्नामेंट की शुरूआत 31 अगस्त से पाकिस्तान के पहले ग्रुप मैच से हो सकती है. पाकिस्तान मुल्तान में नेपाल के खिलाफ अपना पहला ग्रुप मैच खेल सकता है. पाकिस्तान के मैच से पहले इस दिन टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह मुल्तान में आयोजित होगा. पाकिस्तान के लाहौर भी अन्य मैच होंगे.
इन दिनों होंगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर
आपको बता दें कि पाकिस्तानी मीडिया एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट की मानें तोभारत और पाकिस्तान के बीच पहला ग्रुप मैच 2 सितंबर हो सकता है और अगले दौर का मैच 10 सितंबर को दोनों टीमों के बीच होने की उम्मीद है. ये दोनों ही मैच कोलंबो या श्रीलंका के कैंडी में खेले जा सकते हैं.
एशिया कप के लिए इस प्रस्तावित शेड्यूल को मंजूरी मिल जाती है तो पाकिस्तान टीम नेपाल के खिलाफ अपना पहला ग्रुप मैच खेलने के बाद श्रीलंका पहुंच सकती है. श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को भी अपना पहला पहला मैच पाकिस्तान नें ही खेलना होगा. इसके बाद श्रीलंका में मैच खेले जाएंगे.
Asia Cup 2023 की तारीखें
- स्टार्ट – 31 अगस्त
- फाइनल – 17 सितंबर
- श्रीलंका में – 9 मैच
- पाकिस्तान में – 4 मैच
- पहले ग्रुप स्टेज के मैच होंगे – ( लीग स्टेज के बाद टॉप चार टीमें आगे बढ़ेगीं)
- सुपर 4 के मुकाबले खेले जाएंगे – ( सेमीफाइनल में जीतने वाली 2 टीमें फाइनल खेलेंगी)