Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 से पहले खिलाड़ियों की सुरक्षा खतरे में नजर आ रही है. ये टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से होगी.
ACC Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से होगी. ये टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) पर खेला जाएगा. ऐसे में पाकिस्तान 4 मैचों की मेजबानी करेगी और बाकी 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. लेकिन एशिया कप 2023 से पहले खिलाड़ियों की सुरक्षा खतरे में नजर आ रही है. जिसके लिए श्रीलंकाई बोर्ड को जल्द से जल्द बड़े कदम उठाने होंगे.
ऐसे-कैसे खेला जाएगा एशिया कप 2023?
टीम इंडिया एशिया कप में अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी. श्रीलंका में इस वक्त लंका प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन इस लीग में 2-3 बार सांपों को मैदान पर देखा गया है. इस घटना में खिलाड़ी बाल-बाल भी बचते दिखे हैं. श्रीलंकाई बोर्ड ने अभी तक इस मुद्दे को लेकर कोई खास एक्शन नहीं लिया है. ऐसे में एशिया कप के दौरान ऐसी घटना घटती है तो खिलाड़ियों की सुरक्षा में एक बड़ी चूक होगी. ये कोई मामूली सांप नहीं हैं बल्कि दिखने में बड़े और जहरीले भी हैं.
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को उठाना होगा बड़ा कदम
श्रीलंकाई बोर्ड ने अभी तक इस मुद्दे को लेकर कोई खास एक्शन नहीं लिया है. श्रीलंकाई बोर्ड को जल्द से जल्द इस मुद्दे को लेकर विचार करने की जरूरत है. बता दें कि असम का बारासपारा स्टेडियम भी कई बार सांपों को देखा जा चुका है. लेकिन आईपीएल के दौरान इस स्टेडियम में एंटी स्नैक रसायनों का छिड़काव किया जाता है. जिसके चलते आईपीएल के दौरान आज-कल इस मैदान पर सांप नहीं देखने को मिलते हैं. ऐसे में श्रीलंकाई बोर्ड भी एशिया कप के दौरान मैदान पर एंटी स्नैक रसायनों का छिड़काव करवा सकता है.
We could only capture this 𝗛𝗶𝘀𝘀𝘁𝗼𝗿𝗶𝗰 moment due to our world-class 𝙎𝙣𝙖𝙠𝙤𝙢𝙚𝙩𝙧𝙚!#LPL2023onFanCode #LPL pic.twitter.com/lhMWZKyVfy
— FanCode (@FanCode) July 31, 2023
Lucky escape for @IAmIsuru17 from the RPS snake #LPL2023 🐍🇱🇰🏏 pic.twitter.com/OnYokQxzvW
— Azzam Ameen (@AzzamAmeen) August 13, 2023
बाल-बाल बचा था ये स्टार खिलाड़ी
लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के 15वें मुकाबले के दौरान श्रीलंका के इसुरु उदाना लाइव मैच में बाल बाल बच गए थे. फील्डिंग के दौरान एक खतरनाक सांप उनके काफी करीब आ गया था. जैसे ही उडाना ने अपने पास जहीरले सांप को देखा, वो कूदकर दूर हो गए. इससे पहले गॉल टाइटंस और दांबुला ऑरा की टीमों के बीच मैच खेले गए मैच के दौरान एक सांप देखने को मिला था. शाकिब अल हसन ने हाथ से इशारा कर सांप के बारे में अंपायर को बताया था, जिसके बाद अंपायर ने सांप को मैदान से बाहर किया था.
Read Also: Independence Day पर पीएम मोदी ने बताया 6G का क्या है प्लान, जानिए क्या 6G और 5G में अंतर