Home Sports Asia Cup 2023: एशिया कप में विराट कोहली ध्वस्त करेंगे सचिन तेंदुलकर...

Asia Cup 2023: एशिया कप में विराट कोहली ध्वस्त करेंगे सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड

0
Asia Cup 2023: एशिया कप में विराट कोहली ध्वस्त करेंगे सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड

Asia Cup 2023: श्रीलंका और पाकिस्तान में खेले जाने वाले एशिया कप 2023 की शुरुआत 29 अगस्त 2023 से होगी और खिताबी मुकाबला 17 सितंबर 2023 को खेला जाएगा। 2014 के बाद पहली बार ये टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेंट में आयोजित किया जा रहा है। ऐसे में इसमें कई रिकॉर्ड्स बनेंगे और टूटेंगे। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के पास भी नए कीर्तिमान हासिल करने का मौका होगा।

सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं कोहली

विराट कोहली की हमेशा सचिन तेंदुलकर से तुलना की जाती है। वे अपनी बेहतरीन पारियों की बदौलत पूर्व क्रिकेटर के कई रिकॉर्ड्स को तोड़ते रहते हैं। ऐसे में जब एशिय कप के स्टार कोहली 31 अगस्त से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में उतरेंगे तो उनके सामने सचिन का एक और रिकॉर्ड होगा।

वनडे में सबसे तेजी से 13 हजार रन पूरे करेंगे कोहली

दरअसल विराट कोहली ने अब तक वनडे क्रिकेट में 265 पारियों में 57.32 की शानदार औसत के साथ 12,898 रन बनाए हैं। अगर वे एशिया कप में 102 रन बना लेते हैं तो इस फॉर्मेंट में 13 हजार रन बनाने वाले पांचवे और सबसे तेज खिलाड़ी बन जाएंगे। वनडे में इस आंकड़े तक सबसे तेजी से पहुंचने की रिकॉर्ड फिलहाल सचिन तेंदुलकर के पास है जिन्होंने 321 पारियों में ये कीर्तिमान हासिल किया था। ऐसे में विराट को सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 55 पारियों में सिर्फ 102 रनों की जरूरत है।

  • वनडे में सबसे तेजी से 13 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ीसचिन तेंदुलकर – 321 पारियां।
  •  रिकी पोंटिंग – 341 पारियां।
  •  कुमार संगकारा- 363 पारियां।
  •  सनथ जयसूर्या – 416 पारियां।

बेहतरीन फॉर्म में कोहली

बता दें कि विराट कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में शतक जड़ा था। इससे पहले भारतीय स्टार ने आईपीएल में भी 2 शतक जड़े थे। ऐसे में कोहली अगर इसी फॉर्म को जारी रख पाते हैं तो इतिहास रच देंगे।

 Read Also: iPhone 15 Pro के लॉन्च होने से पहले Leak हुए फीचर्स और कीमत

Exit mobile version