Asia Cup 2023: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप का शेड्यूल बुधवार या फिर शुक्रवार को जारी हो सकता है। भारत-पाकिस्तान का मैच श्रीलंका के दांबुला या फिर कैंडी में खेला जा सकता है।
एशिया कप 2023 के शेड्यूल का इंतजार इसी हफ्ते खत्म हो सकता है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि एशिया कप का पूरा शेड्यूल इसी हफ्ते बुधवार या फिर शुक्रवार को जारी किया जा सकता है। revsportz की रिपोर्ट के मुताबिक, एशियाई क्रिकेट काउंसिल और पीसीबी के बीच अभी चर्चाओं का दौर चल रहा है। पूरी स्थिति इस हफ्ते के आखिर तक खत्म होने की संभावना है।
श्रीलंका में कहां भिड़ेंगे भारत-पाक?
एशिया कप के शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार इसलिए भी हो रहा है, क्योंकि हर कोई जानना चाहता है कि भारत-पाकिस्तान का मैच कहां और किस स्टेडियम में होगा। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान की टीमें श्रीलंका के दांबुला या फिर कैंडी में भिड़ सकती हैं। श्रीलंका में इन दो स्टेडियमों को एशिया कप की मेजबानी मिलने की संभावना है। वहीं पाकिस्तान में एशिया कप के मैच लाहौर और मुल्तान में हो सकते हैं।
31 अगस्त से शुरू होगा एशिया कप
बता दें कि एशिया कप की तारीखों की घोषणा पिछले महीने ही एसीसी की ओर से कर दी गई थी। एशिया कप 2023 की शुरुआत 31 अगस्त से होगी और यह टूर्नामेंट 17 सितंबर तक चलेगा। एसीसी ने ऐलान किया था कि टूर्नामेंट के 9 मैच श्रीलंका में होंगे जबकि 4 मैचों की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी। हालांकि पाकिस्तान 4 से ज्यादा मैचों की मेजबानी चाहता है। इसी को लेकर ACC से उसकी बातचीत चल रही है।
पाकिस्तान ने श्रीलंका के मौसम की दी है दुहाई
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एसीसी के सामने यह दलील दी है कि जिस वक्त एशिया कप के मैचों का आयोजन श्रीलंका में होगा उस वक्त वहां मानसून चरम पर होगा और मैचों पर इसका प्रभाव पड़ेगा। पीसीबी के अंतरिम अध्यक्ष जका अशरफ अभी इसको लेकर आपत्ति जता रहे हैं।