Home Sports Asia Cup 2026: पकिस्तान नहीं…भारत 2026 में करेगा एशिया कप की मेजबानी,...

Asia Cup 2026: पकिस्तान नहीं…भारत 2026 में करेगा एशिया कप की मेजबानी, जानकर बौखलाए पाकिस्तानी

0
Asia Cup 2026

Asia Cup 2026: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) 2026 में होने वाले मेंस एशिया कप की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इसकी जानकारी एशियाई क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने शनिवार को दी. टीम इंडिया 2023 एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को हराकर चैंपियन बनी थी. भारत में 35 साल बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा. पिछली बार 1990-91 में भारत ने मेजबानी की थी.

पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल पर किया था आयोजन

एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन बीसीसीआई ने अपनी टीम को वहां भेजने से मना कर दिया था. इस कारण पाकिस्तान को हाइब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट का आयोजन करना पड़ा था. भारत ने अपने सारे मैच श्रीलंका में खेले थे. इसके अलावा फाइनल भी वहीं आयोजित हुआ था. एशिया कप 2023 वनडे फॉर्मेट में खेला गया था.

3 दशक पहले होमग्राउंड पर जीता था भारत

भारत ने आखिरी बार तीन दशक से अधिक समय पहले एशिया कप की मेजबानी की थी, जब टूर्नामेंट का चौथा सीजन 1990-91 में हुआ था. उस समय मेजबान देश ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर अपना खिताब बरकरार रखा था.

एशिया कप में खेलेंगी 6-6 टीमें

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मेंस एशिया कप 2027 वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसकी मेजबानी बांग्लादेश करेगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों टूर्नामेंटों में छह टीमें शामिल होंगी. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें खेलेंगी. एक छठी टीम क्वालीफाइंग इवेंट के जरिए टूर्नामेंट में आएगी. दोनों सीजन में 13-13 मैच होंगे.

2022 में टी20 फॉर्मेट में हुआ था एशिया कप

मेंस एशिया कप का आखिरी बार टी20 फॉर्मेट में 2022 में खेला गया था, जब श्रीलंका ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले दुबई में खिताब जीता था. विमेंस एशिया कप का अगला सीजन भी टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इसका आयोजन 2026 में होगा. इस अवधि में अंडर-19 मेंस एशिया कप के चार सीजन होंगे. चारों सीजन में 15-15 खेले जाएंगे.

Read Also: 

Exit mobile version