Asia Cup: पूरी दुनिया की नजरें इस वक्त 28 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप पर टिकी हुई हैं. इस बड़े टूर्नामेंट में भारत के सामने पाकिस्तान की टीम भी होने वाली है. ये हाई वोल्टेज मैच 29 अगस्त को खेला जाने वाला है. इस बार टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला भी उतारना चाहेगी. टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जिनके ऊपर इस साल एशिया कप में नजरें रहेंगी. इन 4 खिलाड़ी के बदौलत टीम इंडिया जीतेगी एशिया कप हम आपको उन चार ख़िलाड़ी के बारे में बताने जा रहे है.
इसे भी पढ़े – लॉन्च हुआ 2 हजार रुपये वाला 4G Phone, फीचर्स जानकर आप तुरन्त खरीद लेंगे, ये है धमाकेदार फीचर्स
विराट कोहली
विराट कोहली: ये दिग्गज बल्लेबाज भले ही पिछले कुछ समय से फॉर्म में ना हो लेकिन पूरी दुनिया जानती है कि ये खिलाड़ी बड़े मैच का प्लेयर है. खासकर पाकिस्तान के खिलाफ तो विराट का बल्ला खूब बोलता है. एशिया कप में फिर विराट से कमाल की वापसी की उम्मीद रहेगी.
इसे भी पढ़े – विराट कोहली के सपोर्ट में आया ये पाकिस्तानी दिग्गज, दे दिया ऐसा बयान कि। …..
हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या: एशिया कप की ट्रॉफी अगर 8वीं बार टीम इंडिया को जीतनी है तो हार्दिक पांड्या को कुछ कमाल जरूर दिखाना होगा. हार्दिक टीम के सबसे बड़े मैच विनर हैं. गेंद और बल्ले से अपने दम पर हार्दिक मैच को निकालना जानते हैं. इसके अलावा मिडिल ओवर्स में हार्दिक की तगड़े शॉट लगाने की क्षमता पूरी दुनिया को पता है.
युजवेंद्र चहल:
युजवेंद्र चहल: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल से एशिया कप में भी पूरे देश को काफी उम्मीदें होंगी. चहल ने कमाल की वापसी करते हुए आईपीएल 2022 में पर्पल कैच जीती थी. इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में भी ये खिलाड़ी कमाल का प्रदर्शन कर रहा है. एशिया कप में भी चहल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
इसे भी पढ़े – विराट कोहली के सपोर्ट में आया ये पाकिस्तानी दिग्गज, दे दिया ऐसा बयान कि। …..
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा: टीम इंडिया के कप्तान और हिटमैन ओपनर रोहित शर्मा ही इस वक्त टीम की सबसे बड़ी ताकत हैं. रोहित पारी की शुरुआत करते हैं और उनकी फॉर्म टीम के लिए हमेशा ही बहुत अहम रहती है. आगामी एशिया कप में भी हिटमैन से बड़ी पारियों की उम्मीद रहने वाली हैं.