Asia Cup Stats: पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में बुधवार, 30 अगस्त से एशिया कप का धमाकेदार आगाज होने वाला है. एशिया कप में 6 टीमों के खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं. इन सभी खिलाड़ी के पास एशिया कप में चौके छक्कों की झड़ी लगाने का मौका होगा. तो वहीं कुछ खिलाड़ी गेंद से विकेट झटकेंगे तो कुछ रन बनाते हुए नजर आएंगे. तो आज हम आपको एशिया कप में बेहतरीन रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने वाले हैं.
1 – एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
एशिया कप 2023 में रोहित शर्मा के पास मौका होगा कि वो अपने नाम एक बेहतरीन रिकॉर्ड दर्ज कर लें. रोहित अगर 10 छक्के लगा देते हैं तो वो एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
1 – शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) – 26 छक्के
2 – सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) – 23 छक्के
3 – सुरेश रैना (भारत) – 18 छक्के
4 – रोहित शर्मा (भारत) – 17 छक्के
5 – सौरव गांगुली (भारत) – 13 छक्के
2 – एशिया कप में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज
एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा चौके सनथ जयसूर्या ने लगाए हैं. जयसूर्या ने 139 चौके लगाए हैं. एशिया कप में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों ने सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल हैं. उन्होंने 108 चौके लगाए हैं.
1 – सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) – 139 चौके
2 – सचिन तेंदुलकर (भारत) – 108 चौके
3 – कुमार संगकारा (श्रीलंका ) – 107 चौके
4 – शोएब मलिक (पाकिस्तान) – 76 चौके
5 – महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 70
3 – एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन आगे हैं. उन्होंने 30 विकेट अपने नाम किए हैं. अब भारत के रविंद्र जडेजा के पास मौका होगा कि वो कुछ विकेट लेकर बाकी गेंदबाजों से आगे निकल सकें. जडेजा के नाम 19 वनडे विकेट दर्ज हैं.
1- मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 24 मैच- 30 विकेट
2- लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) – 14 मैच- 29 विकेट
3- अजंथा मेंडिस (श्रीलंका) – 8 मैच- 26 विकेट
4- सईद अजमल (पाकिस्तान) – 12 मैच- 25 विकेट
5- चमिंडा वास (श्रीलंका)- 19 मैच- 23 विकेट
6- इरफान पठान (भारत) – 12 मैच- 22 विकेट
7- सनथ जयासूर्या (श्रीलंका) – 25 मैच- 22 विकेट
8- अब्दुल रज्जाक (पाकिस्तान) – 28 मैच- 22 विकेट
9- रवींद्र जडेजा (भारत)- 14 मैच- 19 विकेट
10- शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) – 13 मैच- 19 विकेट
4 – एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रीलंका के सनथ जयसूर्या और कुमार संगाकारा का नाम शामिल हैं. इनके अलाना एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर तीन पर भारत के सचिन तेंदुलकर शामिल हैं. सचिन ने 23 मैचों में 971 रन बनाए हैं.
1- सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) – 25 मैच- 1220 रन
2- कुमार संगाकारा (श्रीलंका) – 24 मैच- 1075 रन
3- सचिन तेंदुलकर (भारत) – 23 मैच- 971 रन
4- शोएब मलिक (पाकिस्तान) – 17 मैच- 786 रन
5- रोहित शर्मा (भारत)- 22 मैच- 745 रन
6- अर्जुन राणातुंगा (श्रीलंका) – 19 मैच- 741 रन
7- मुशफिकुर रहीम (बांग्लादेश)- 21 मैच- 699 रन
8- महेला जयावर्धने (श्रीलंका)- 28 मैच- 674 रन
9- महेंद्र सिंह धोनी (भारत)- 19 मैच- 648 रन
10- डी सिल्वा (श्रीलंका) – 24 मैच- 645 रन
Read Also: चीफ सेलेक्टर ने एशिया कप-वर्ल्ड कप से पहले कहा तिलक वर्मा का को टीम में सलेक्ट करना खतरे से कम नहीं