Home News Asia Cup: विराट की सबसे धाकड़ पारी….हरभजन का लम्बा छक्का, भारत-पाक के...

Asia Cup: विराट की सबसे धाकड़ पारी….हरभजन का लम्बा छक्का, भारत-पाक के वो 4 मुकाबले, यहाँ देखे

0
virat kohili vs pakistan

India vs Pakistan Asia cup : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 14 मुकाबले हुए हैं. इसमें से 8 भारत ने तो पांच मैच पाकिस्तान ने जीते हैं. एक बेनतीजा रहा है. इन 14 मुकाबलों में से दोनों देशों के बीच 4 मुकाबले ऐसे रहे हैं, जिसमें रोमांच की सारें हदें पार हुईं थीं. इसी में से एक मुकाबले में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर की सबसे बड़ी 183 रन की पारी खेली थी. जानिए बाकी मुकाबलों की कहानी.

इसे भी पढ़े – Flipkart Big discount: iPhone 13 पर 34 हजार रुपये की बंपर छूट, यहाँ से खरीदें, केवल इस दिन तक है ये ऑफर

अब तक 14 बार एशिया कप का आयोजन हो चुका है. भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार खिताब जीता है. इस बार एशिया कप यूएई में होने जा रहा है. 27 अगस्त को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले से टूर्नामेंट का आगाज हो जाएगा. हालांकि, पूरी दुनिया की नजर इसके एक दिन बाद यानी 28 अगस्त (रविवार) को दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर है. एशिया कप के इतिहास पर अगर नजर डालें तो भारत का इस टूर्नामेंट में हमेशा से ही पाकिस्तान पर पलड़ा भारी रहा है. इन दोनों देशों के बीच अब तक एशिया कप में कुल 14 मुकाबले हुए हैं. इसमें से 8 भारत तो 5 पाकिस्तान ने जीते हैं. 1997 में एक मैच बारिश में धुल गया था.

पाकिस्तान ने 2008 से 2018 के बीच एशिया कप में केवल एक बार भारत को हराया है. दोनों देशों के बीच एशिया कप में चार ऐसे मुकाबले हुए हैं, जिसमें रोमांच की सारें हदें पार हुईं थीं. इसमें विराट कोहली की वनडे की सबसे बड़ी पारी….. हरभजन सिंह और शाहिद अफरीदी के वो छक्के भी शामिल हैं, जिसने एक झटके में मैच का रुख पलट दिया था. आइए एक-एक कर आपको उन चार मुकाबलों की कहानी बताते हैं.

इसे भी पढ़े – 5 Tips: ये 5 रिलेशनशिप टिप्स आपके रिश्ते में आई दरार और गलतफहमियों को चुटकिओ में दूर कर सकती है

भारत बनाम पाकिस्तान 2010 एशिया कप

1. भारत बनाम पाकिस्तान, 2010 एशिया कप, दांबुला: भारत और पाकिस्तान के बीच 2010 के एशिया कप के ग्रुप स्टेज में एक मुकाबला खेला गया था,जिसमें रोमांच की सारें हदें पार हो गईं थीं. इस मैच में भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई थी. यह ओवर मोहम्मद आमिर ने फेंका था. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 267 रन बनाए थे. भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रन की दरकार थी.

इसे भी पढ़े – Flipkart Big discount: iPhone 13 पर 34 हजार रुपये की बंपर छूट, यहाँ से खरीदें, केवल इस दिन तक है ये ऑफर

भारत बनाम पाकिस्तान, 2012 एशिया कप

2. भारत बनाम पाकिस्तान, 2012 एशिया कप, मीरपुर: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में दूसरा रोमांचक मुकाबला 2012 में बांग्लादेश के मीरपुर में हुआ था. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने सबसे बड़े वनडे स्कोर का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी. इस मैच में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी खेली थी. कोहली ने 148 गेंद में 183 रन ठोके थे.

विराट ने 22 चौके और एक छक्का लगाया था. इस मैच में भारत ने 330 रन का पीछा करते हुए पारी की दूसरी गेंद पर ही गौतम गंभीर का विकेट गंवा दिया था. लेकिन, तीसरे नंबर पर आए विराट कोहली ने इसके बाद ऐसे पैर जमाए कि पाकिस्तानी गेंदबाज विकेट के लिए तरस गए.

इसे भी पढ़े – लॉन्च हुआ 2 हजार रुपये वाला 4G Phone, फीचर्स जानकर आप तुरन्त खरीद लेंगे, ये है धमाकेदार फीचर्स

उनकी 183 रन की पारी के आगे मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद के बीच पहले विकेट के लिए भारत के खिलाफ हुई 224 रन की सबसे बड़ी साझेदारी बेकार गई. कोहली ने इस मैच में 2 कैच भी लपके थे.

भारत बनाम पाकिस्तान, 2014 एशिया कप

3. भारत बनाम पाकिस्तान, 2014 एशिया कप, मीरपुर: दो साल बाद फिर एशिया कप में मीरपुर का मैदान भारत और पाकिस्तान के बीच हुए एक हाई वोल्टेज मुकाबले का गवाह बना. इस बार बाजी पाकिस्तान के हाथ आई. यह पिछले 6 एशिया कप में पाकिस्तान की भारत पर इकलौती जीत थी. इसके हीरो बने थे शाहिद अफरीदी. सईद अजमल की शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने भारत को 245 पर रोक दिया था. जीत के लक्ष्य का पीछा करते हुए मोहम्मद हफीज और शोएब मकसूद के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई 87 रन की साझेदारी

इसे भी पढ़े – Asia Cup 2022: बिग न्यूज़! इस दिग्गज ने किया ऐलान, पाकिस्तान के खिलाफ इस नंबर पर बैटिंग करेंगे KL Rahul

पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रन की दरकार थी. लेकिन, पहली ही गेंद पर आर अश्विन ने अजमल को आउट कर पाकिस्तानी फैंस की सांसें बढ़ा दीं. पाकिस्तान के 9 विकेट गिर चुके थे. आखिरी बल्लेबाज के रूप में जुनैद खान बल्लेबाजी के लिए उतरे. उन्होंने अश्विन की दूसरी गेंद पर किसी तरह एक रन चुरा लिया. अब अफरीदी स्ट्राइक पर थे. उन्होंने तीसरी और चौथी गेंद पर छक्का जड़ दिया और इस तरह पाकिस्तान की टीम 2 गेंद रहते 1 विकेट से मुकाबला जीत गई. भारतीय फैंस इस हार को आज तक नहीं भूले हैं.

भारत बनाम पाकिस्तान, 2016 एशिया कप, मीरपुर

4. भारत बनाम पाकिस्तान, 2016 एशिया कप, मीरपुर: 2016 का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था. यह पहला मौका था, जब टी20 फॉर्मेट में टूर्नामेंट के मुकाबले हुए और भारत ने ग्रुप-स्टेज के एक मुकाबले में पाकिस्तान का बुरा हाल कर दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 17.3 ओवर में 83 रन पर ऑल आउट हो गई. य़ह पहले बल्लेबाजी करते हुए टी20 में पाकिस्तान का सबसे बड़ा छोटा स्कोर था. इसके बाद सभी को यही लग रहा था कि भारत बड़ी आसानी से मुकाबला जीत लेगा. लेकिन, मोहम्मद आमिर भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे.

इसे भी पढ़े – Asia Cup:रवि शास्त्री ने किया दावा, ‘एशिया कप में बल्लेबाजों को उखाड़ फेकेगा ये घातक बल्लेबाज

उन्होंने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे को शून्य के स्कोर पर आउट कर दिया. इसके बाद सुरेश रैना को भी आमिर ने चलता कर दिया, जिस मैच में भारत की जीत एकतरफा नजर आ रही थी. वही अब रोमांचक हो गया. वो तो विराट कोहली एक छोर पर जम गए और उनकी 49 रन की पारी की बदौलत भारत ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया. 84 रन का पीछा करते हुए भारत के 3 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए थे.

इसे भी पढ़े – विराट कोहली के सपोर्ट में आया ये पाकिस्तानी दिग्गज, दे दिया ऐसा बयान कि। …..

Exit mobile version