Atal Pension Yojana: आप पेंशन योजना में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं। अपने लिए निवेश के लिए ऐसा ऑप्शन देख रहे हैं जिसमें निवेश का पैसा कम हो और जिंदगीभर पेंशन मिलती रहे। अगर आप भी असंगठित सेक्टर से हैं, तो सरकार की इस पेंशन योजना में निवेश कर सकते हैं
Atal Pension Yojana: आप पेंशन योजना में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं। अपने लिए निवेश के लिए ऐसा ऑप्शन देख रहे हैं जिसमें निवेश का पैसा कम हो और जिंदगीभर पेंशन मिलती रहे। अगर आप भी असंगठित सेक्टर से हैं, तो सरकार की इस पेंशन योजना में निवेश कर सकते हैं। सरकार की अटल पेंशन योजना में हर साल 60,000 रुपये पेंशन मिलेगी। यहां जानें अटल पेंशन योजना के फायदे..
5000 रुपये मंथली पेंशन
आप सिर्फ 210 रुपये हर महीना जमा कर रिटायरमेंट के बाद यानी 60 साल के बाद हर महीने अधिकतम 5,000 रुपये पेंशन पा सकते हैं। यानी, रोजाना के आपको सिर्फ 7 रुपये बचाने होंगे। सरकार की इस योजना का नाम अटल पेंशन योजना है जिसमें हर महीने गारंटी पेंशन मिलती है। मौजूदा नियमों के अनुसार अगर 18 साल की उम्र में अधिकतम 5 हजार रुपये मंथली पेंशन के लिए जुड़ते हैं तो आपको हर महीने 210 रुपये देने होंगे। अगर यही पैसा हर तीन महीने में देते हैं तो 626 रुपये और छह महीने में देने पर 1,239 रुपये देने होंगे। महीने में 1,000 रुपये पेंशन पाने के लिए अगर 18 साल की उम्र में निवेश करते हैं तो मासिक 42 रुपये देने होंगे।
अटल पेंशन योजना
सरकार बजट 2015-16 में अटल पेंशन योजना वृद्धावस्था में इनकम की सुरक्षा को देखते हुए लाई है। सरकार आम लोग खासकर जो असंगठित सेक्टर से जुड़े हैं, उन्हें ज्यादा से ज्यादा सेविंग करने के लिए प्रोत्साहित इस योजना के जरिये कर रही है। असंगठित सेक्टर से जुड़े लोगों को रिटायरमेंट के बाद इनकम न होने से जुडे जोखिम से बचाना भी है। यह योजना पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) चला रहा है।
अटल पेंशन कैलकुलेशन
अटल पेंशन योजना के तहत ग्राहकों को 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये महीना पेंशन हर महीने मिलती है। न्यूनतम पेंशन का लाभ पर भारत सरकार गारंटी देती है। केंद्र सरकार ग्राहक के योगदान का 50 प्रतिशत या 1,000 रुपये सालाना, जो भी कम हो का योगदान करती है। सरकारी योगदान उन लोगों को दिया जाता है जो किसी वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत नहीं आते हैं और टैक्सपेयर्स नहीं है। योजना के तहत 1,000, 2000, 3,000, 4,000 और 5,000 रुपये पेंशन मिलती है। निवेश भी पेंशन के अमाउंट पर निर्भर करता है। कम उम्र में जुड़ने पर ज्यादा फायदा मिलता है.
इसे भी पढ़े-
- Indian Merchant Navy Recruitment 2024: 10वीं, 12वीं पास के लिए इंडियन मर्चेंट नेवी में नौकरी की भरमार, 90,000 रहेगी सैलरी.
- Big Discount On Iphone 13: तगड़ा ऑफर! मात्र 30 हजार रूपये में खरीद सकते हैं Iphone 13, चेक डिटेल्स
- Special Bank FD: अच्छी खबर! इस बैंक ने स्पेशल एफडी की समयसीमा बढ़ाई, मिल रहा बम्पर रिटर्न, चेक करें FD डिटेल्स