Home News AUS vs NZ latest Update: वॉर्नर-हेड ने मिलकर खड़ा किया 388 रन...

AUS vs NZ latest Update: वॉर्नर-हेड ने मिलकर खड़ा किया 388 रन का पहाड़ जैसा स्कोर, न्यूजीलैंड को जीतने के लिए चबाने होंगे लोहे के चने

0
AUS vs NZ latest update: Warner-Head together made a mountain-like score of 388 runs, New Zealand will have to chew iron grams to win.

Australia vs New Zealand Live Score: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में बेहद अहम मुकाबला है. न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड(81) और डेविड वॉर्नर(109) की पारियों ने ऑस्ट्रेलिया को 388 रनों तक पहुंचाया.

World Cup 2023, IND vs NZ Live Score Updates: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में बेहद अहम मुकाबला है. न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड(81) और डेविड वॉर्नर(109) की पारियों ने ऑस्ट्रेलिया को 388 रनों तक पहुंचाया. पहले विकेट के लिए वॉर्नर और हेड के बीच 175 रनों की बड़ी साझेदारी हुई. 200 रनों के स्कोर पर दोनों सेट बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे.

AUS vs NZ latest update: Warner-Head together made a mountain-like score of 388 runs, New Zealand will have to chew iron grams to win.
AUS vs NZ latest update: Warner-Head together made a mountain-like score of 388 runs, New Zealand will have to chew iron grams to win.

मिचेल मार्श ने 36 रन बनाए जबकि मैक्सवेल ने 24 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली स्मिथ और लाबुशेन 18-18 रन बनाकर आउट हुए. जोश इंग्लिस ने 38 और पैट कमिंस ने 37 रन जोड़े ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.2 ओवर में ऑलआउट हो गई. न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट और ग्लेन फिलिप्स ने 3-3 विकेट लिए. मिचली सैंटनर ने 2 विकेट झटके जबकि मैट हेनरी और जेम्स नीशम ने 1-1 सफलता अपने नाम की. न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 389 रन बनाने होंगे.

दोनों टीमों के हेड टू हेड ODI रिकॉर्ड की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है. अब तक खेले गए कुल 141 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम 95 जबकि न्यूजीलैंड सिर्फ 39 ही जीत पाई है. 7 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला है.

आखिरी बार 2022 में दोनों टीमें आमने-सामने रही थीं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 22 रन से बाजी मारी थी. आज के मैच में अगर ऑस्ट्रेलिया जीतती है तो वह 8 अंकों के साथ सेमीफाइनल की रेस में बरकरार रहेगी, जबकि न्यूजीलैंड टीम जीत के साथ ही सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी पक्की कर लेगी.

 Read Also: World Cup 2023: पाकिस्तान की हार के जिम्मेदार हैं ये पाकिस्तानी स्टार बॉलर

Exit mobile version