Home News AUS vs PAK 1st test match : पर्थ में पहला टेस्ट मैच...

AUS vs PAK 1st test match : पर्थ में पहला टेस्ट मैच आज से पाकिस्तान टीम में इन दो धुरन्धर खिलाड़यों ने किया डेब्यू

0
AUS vs PAK 1st test match : पर्थ में पहला टेस्ट मैच आज से पाकिस्तान टीम में इन दो धुरन्धर खिलाड़यों ने किया डेब्यू AUS vs PAK 1st test match : पर्थ में पहला टेस्ट मैच आज से पाकिस्तान टीम में इन दो धुरन्धर खिलाड़यों ने किया डेब्यू

AUS vs PAK 1st test match , Perth : ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज गुरुवार यानी आज से पर्थ में शुरू हो गया है। दोनों टीमों ने के बीच में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है और पाकिस्तान टीम में दो धुरन्धर खिलाड़यों को डेब्यू करने का मौका मिला है । साथ ही ट्रैविस हेड को ऑस्ट्रेलियाई टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है.

तेज गेंदबाज आमिर जमाल और खुर्रम शहजाद पाकिस्तान टीम में नए खिलाड़ी हैं। पूर्व कप्तान सफीराज अहमद कीपर हैं. मोहम्मद रिजवान इस रेस में पीछे रह गए. शान मसूद को पहली बार नेतृत्व की अग्निपरीक्षा का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने 12 बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया है और कभी कोई श्रृंखला नहीं जीती है।

जब स्टीवन स्मिथ कप्तान थे तब ट्रैविस हेड ऑस्ट्रेलियाई टीम के उप-कप्तान थे। ऑस्ट्रेलिया का आखिरी टेस्ट मैच जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ था। ऑस्ट्रेलियाई नंबर 1 टीम में एकमात्र बदलाव यह हुआ कि टॉड मर्फी की जगह नाथन लियोन खेलने वाली टीम में शामिल हो गए, जो उस समय टीम में थे।

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, लाबुशाने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क। नाथन लियोन, हेज़लवुड।

पाकिस्तान: शान मसूद (कप्तान), इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, सऊद शकील, सर्फ राज अहमद, सलमान अली आगा, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, अमीर जमाल, खुर्रम शहजाद।

 Read Also: AUS vs PAK, 1st Test : डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के बॉलरों की उखेड़ी बखिया, पहले टेस्ट में लगायी रिकॉर्डतोड़ सेंचुरी

Exit mobile version