itel A50 : एंट्री लेवल सेगमेंट में नया फोन तलाश रहे हैं तो आपको ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon का रुख करना चाहिए। यहां खास छूट के चलते ग्राहकों को itel A50 अब 6000 रुपये से भी कम में खरीदने का मौका मिल रहा है। खास बात यह है कि इस फोन के साथ यूजर्स को फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर किया जा रहा है। यानी कि अगर इसकी स्क्रीन टूटी को कंपनी फ्री में बदल देगी।
itel A50 में दमदार बैटरी और प्रीमियम डिजाइन के अलावा अच्छा कैमरा सेटअप भी दिया गया है। इस डिवाइस में 3GB इंस्टॉल्ड रैम भी मिलती है और Memory Fusion टेक्नोलॉजी के चलते इस रैम क्षमता को 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। ऐसे में परफॉर्मेंस को लेकर आपको किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली। यह फोन फर्स्ट टाइम यूजर्स और एंट्री लेवल में नया डिवाइस तलाश रहे लोगों को अच्छी वैल्यू ऑफर करता है।
इतनी है itel A50 की कीमत
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर ग्राहकों को itel A50 सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस फोन की कीमत केवल 5,999 रुपये रखी गई है। यह फोन शिमर गोल्ड, स्यान ब्लू, लाइम ग्रीन और मिस्टी ब्लैक कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।
अगर ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए itel A50 ऑर्डर करना चाहते हैं तो उन्हें 5,650 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। हालांकि, इस डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है।
ऐसे हैं itel A50 के स्पेसिफिकेशंस
आईटेल स्मार्टफोन में 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है और इसे 480nits पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में Unisoc T603 प्रोससेर के साथ Android 14 (Go Edition) दिया गया है। इस फोन के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए 8MP कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इसकी 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 10W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Read Also:
- जानिए क्यों हैं धोनी और रोहित सबसे अलग कप्तान; हरभजन सिंह ने खुलेआम किया खुलासा
- iPhone 16 के लॉन्च होते ही इन स्मार्टफोन यूजर को लगेगा झटका, आप भी जानिए
- Unique Cricket Records: बॉलर के उड़े होश बल्लेबाज ने 1 ओवर में बनाए 77 रन