Home Tec/Auto 6000mAh बैटरी, 200MP का कैमरा और पॉवरफुल प्रोसेस्सर वाला धाँसू स्मार्टफोन, जानिए...

6000mAh बैटरी, 200MP का कैमरा और पॉवरफुल प्रोसेस्सर वाला धाँसू स्मार्टफोन, जानिए कीमत

0
Vivo X200 Pro

Vivo X200 Pro  : वीवो ने हाल कुछ दिन पहले ही भारत में अपनी वीवो V40 सीरीज को लॉन्च किया है। अब कंपनी अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज- Vivo X200 Pro को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस अपकमिंग सीरीज में वीवो तीन नए स्मार्टफोन- Vivo X200, Vivo X200 Pro और Vivo X200 Mini लॉन्च करने वाली है। डिवाइसेज की लॉन्च डेट के बारे में अभी कंपनी ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। इसी बीच टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो पर इस सीरीज के एक वेरिएंट के कैमरा स्पेसिफिकेशन और प्रोसेसर को लीक कर दिया है। लीक के अनुसार फोन में 200 मेगापिक्सल का कैमरा और 6000mAh की बैटरी के साथ कई धांसू फीचर मिलेंगे। आइए जानते हैं डीटेल।

200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस

माना जा रहा है कि डिजिटल चैट स्टेशन ने जो डीटेल शेयर किए हैं, वे सीरीज के प्रो वेरिएंट की हैं। डिजिटल चैट स्टेशन के वीवो पोस्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 22nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी के साथ 50MP का सोनी सेंसर देने वाली है।

इसके अलावा फोन के रियर में वीवो X100 अल्ट्रा की तरह 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस भी देखने को मिलेगा। इस कैमरे में कंपनी 1/1.28 इंच का बड़ा सेंसर और f/2.67 अपर्चर ऑफर करने वाली है।

बताया जा रहा है कि वीवो इस फोन में 50 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी देने वाला है। हालांकि, लीक में इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

पावरफुल प्रोसेसर और 6000mAh बैटरी

  • प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट ऑफर करने वाली है। दूसरी रिपोर्ट्स में इस फोन के कुछ और फीचर्स की जानकारी दी गई है।
  • इन रिपोर्ट्स की मानें तो फोन में कंपनी 6.7 इंच का OLED पैनल देने वाली है। यह डिस्प्ले माइक्रो-कर्वेचर डिजाइन और अल्ट्रा-थिन बेजल्स के साथ आएगा। फोन में ऑफर किया जाने वाला डिस्प्ले 1.5K रेजॉलूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
  • बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में अल्ट्रासोनिक इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी दे सकती है।
  • फोन की बैटरी के बारे में कहा जा रहा है कि यह 6000mAh की होगी। बताते चलें कि कंपनी इस सीरीज को इसी साल अक्टूबर में चीन में लॉन्च करने वाली है।

Read Also: 

Exit mobile version