Pakistan and England Babar Azam run out: बाबर आज़म का रन आउट होने से फैंस गुस्से से हुए लाल, आपको बता दें पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ का आखिरी मैच खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam Runout) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया. जिसके बाद कप्तान बाबर के बल्ले से 123 गेंद में 78 रनों की पारी देखने को मिली. लेकिन बाबर आज़मे 78 रन की पारी खेलने के बाद जिस तरह से रनआउट हुए उसे लेकर फैंस (Social Media Reaction) काफी नाखुश नज़र आए. बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान अपनी ही धरती पर सीरीज़ के पहले दो मैच हार चुके हैं और तीन मैचों की सीरीज़ में पाकिस्तान 2-0 से पिछड़ चुका है. वहीं बाबर आज़म(Babar Azam )के बल्ले से भी काफी दिनों से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली थी. ऐसे में उनके और उनके चाहने वाले ये उम्मीद कर रहे थे कि बाबर आज़म सीरीज़ के इस आखिरी मैच में तो बड़ी पारी खेलकर टीम को इंग्लैंड के खिलाफ मज़बूत स्थिति में ला खड़ा करेंगें. लेकिन वो रन आउट हो गए जिसके बाद फैंस बुरी तरह नाराज नजर आये
लेकिन बाबर ने 78 रन की पारी तो ज़रूर खेली पर वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. जिसके बाद लोग सोशल मीडिया पर उन्हें और उनकी बल्लेबाज़ी को लेकर तरह तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं. बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से बाबर आज़म ही 50 से ज्यादा स्कोर कर पाए, उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर अब तक नहीं पाया. खासकर जिस तरह से बाबर आज़म रन आउट हुए उसे लेकर फैंस में काफी आक्रोश है.
इस प्रकार लोगों का रिएक्शन (This is how people react)
Brilliant innings comes to an end. Babar Azam was batting well but he got run out. Another day, another fifty plus score. Well Played Babar. pic.twitter.com/b5PEnMQXUW
— Avinash Aryan (@AvinashArya09) December 17, 2022
Bosdk is ye pitch hai #AUSvSA test ki ispe Puri pakistan ko hee fifty karva de
Team jeete ya na jeete hamai to number 1 banana hai flate pitch bana ke pic.twitter.com/5Axma1v5Vn— Kaushal Singh (@KAUSHAL79869014) December 17, 2022
लेकिन बाबर(Babar Azam )ने 78 रन की पारी तो ज़रूर खेली पर वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. जिसके बाद लोग सोशल मीडिया पर उन्हें और उनकी बल्लेबाज़ी को लेकर तरह तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं. बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से बाबर आज़म(Babar Azam )ही 50 से ज्यादा स्कोर कर पाए, उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर अब तक नहीं पाया. खासकर जिस तरह से बाबर आज़म रन आउट हुए उसे लेकर फैंस में काफी आक्रोश है.