Home Health Baldness Treatment: जड़ते बालों को आसानी से करें रिकवर, अपनाएं केवल ये...

Baldness Treatment: जड़ते बालों को आसानी से करें रिकवर, अपनाएं केवल ये छोटे-छोटे 3 स्टेप्स

0
Make Hair Care Oil : गंजेपन की समस्या का हो जायेगा समाधान , इस प्रकार बनायें हेयर आयल , फिर उग आएंगे बाल!

Baldness Treatment: आजकल 25 से 30 साल के युवा भी हेयर फॉल के शिकार हो रहे हैं। इसके पीछे की वजह उल्टा सीधा खानपान और गलत लाइफस्टाइल हो सकते हैं। आपने देखा होगा कि कई लोगों के बाल तो शादी करने से पहले ही लगभग पूरी तरह झड़ जाते हैं और फिर उन्हें शर्मिंदगी और लो कॉन्फिडेंस का शिकार होना पड़ता है.

इसे भी पढ़े – White Hair: इस चीज से सफेद बाल हमेशा के लिए हो जाएंगे काले, केवल सुबह के वक्त करें इसका इस्तेमाल, कुछ ही दिनों में नजर आएगा फ़ायदा

एक्सपर्ट्स कहते हैं कि कुछ मामलों में ऐसा जेनेटिक कारणों से हो सकता है, लेकिन ज्यादातर केस में ये अनहेल्दी फूड हैबिट्स की वजह से होता है. बाल झड़ने की पीछे कोई लंबी बीमारी, शारीरिक व मानसिक तनाव, दवाइयों के साइड इफेक्ट्स या पोषण में किसी चीज की कमी भी हो सकती है। आइए हम आपके लिए उन चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आप इस समस्या से राहत पा सकते हैं।

गंजेपन से बचने के लिए अपनाये ये चीजें

इसे भी पढ़े – White Hair: इस चीज से सफेद बाल हो जाएंगे काले, केवल सुबह के वक्त करें इसका इस्तेमाल

1. आंवला-नीम का ऐसे करें उपयोग

आंवला और नीम की मदद से आप गंजेपन से राहत पा सकते हैं. ये बालों को वापस लाने में मददगार हैं। इसके लिए थोड़ा सा आंवले का पाउडर और नीम की पत्तियों को पानी में अच्छी तरह से उबाल लें। इस पानी से हफ्ते में दो बार अपने सिर को धोयें। इससे बालों का झड़ना भी रुक जायेगा और नये बाल भी उगने लगेंगे।

इसे भी पढ़े – Elaichi Benefits For Mens: पुरुषों के लिए इलायची वरदान से कम नहीं है , केवल इस तरह करें इसका उपयोग, फिर महसूस करेंगे मर्दाना शक्ति

2. मुलेठी का इस तरह करें उपयोग

बालों को वापस लाने और गंजापन दूर करने के लिए आप मुलेठी का सहारा ले सकते हैं. इसके लिए थोड़ी सी मुलेठी लें और इसमें दूध की कुछ बूंदे डालें, साथ ही एक चुटकी केसर भी डाल लें। फिर इसको पीसकर बारीक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को रात में सोने से पहले अपने सिर पर लगायें और सुबह शैम्पू कर लें। ऐसा करने से बालों का झड़ना कम होने लगता है।

इसे भी पढ़े – White hair Solution: सफ़ेद बालों को आसानी से करें काला ये अचूक उपाय अपनाये , 10 से 15 दिन में देखें असर

3. प्याज का ऐसे करें इस्तेमाल

खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी न्यूज 24 हिन्दी की नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

इसे भी पढ़े – White hair Solution: सफ़ेद बालों को आसानी से करें काला ये अचूक उपाय अपनाये , 10 से 15 दिन में देखें असर

बालों को काला करने के लिए इस नुख्से का कर सकते है इस्तेमाल

Exit mobile version