World Cup 2023 LIVE Updates: श्रीलंका क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 के एक अहम मैच में आज बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी. टीम अब तक टूर्नामेंट में 7 में से 2 ही मुकाबले जीत सकी है. इस कारण सरकार ने श्रीलंका बोर्ड को ही बर्खास्त कर दिया है. पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा की अगुआई में एक कमेटी बनाई है. कमेटी टीम के खराब प्रदर्शन के कारणों का पता लगाएगी.
श्रीलंका क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 के एक अहम मैच में आज बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी. टीम अब तक टूर्नामेंट में 7 में से 2 ही मुकाबले जीत सकी है. इस कारण सरकार ने श्रीलंका बोर्ड को ही बर्खास्त कर दिया है. पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा की अगुआई में एक कमेटी बनाई है. कमेटी टीम के खराब प्रदर्शन के कारणों का पता लगाएगी. श्रीलंका और बांग्लादेश का मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होना है. लेकिन एयर क्वालिटी के चलते मैच पर संशय बना हुआ है. बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है.
वहीं श्रीलंका की उम्मीद अभी भी कायम है. 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई करने के लिए भी यह मैच अहम है. वर्ल्ड कप 2023 की टॉप-7 टीमें और मेजबान होने के नाते पाकिस्तान टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा. ऐसे में श्रीलंका इस मैच को जीतकर कम से कम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई करना चाहेगा. खराब एयर क्वालिटी के चलते दोनों टीमों ने अभ्यास भी नहीं किया था.
World Cup 2023 LIVE: पाकिस्तान को मिली अच्छी खबर
World Cup 2023 LIVE Updates: पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की रेस में बना हुआ है. उसके और न्यूजीलैंड के बीच जंग है. लेकिन बारिश के चलते न्यूजीलैंड और श्रीलंका का मैच रद्द हो सकता है.
World Cup 2023 LIVE: आज बन सकता है छक्कों का रिकॉर्ड
World Cup 2023 LIVE Updates: वर्ल्ड कप 2023 के मैच में छक्का का बड़ा रिकॉर्ड बन सकता है. मौजूदा वर्ल्ड कप में अब तक 463 छक्के लग चुके हैं. इससे पहले 2015 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 463 छक्के लगे थे. यानी आज एक छक्का लगते ही सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड बन जाएगा.
World Cup 2023 LIVE: श्रीलंका क्रिकेट में हुए बड़े बदलाव
World Cup 2023 LIVE Updates: वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद श्रीलंका बोर्ड में बड़े बदलाव किए गए हैं. पूरे बोर्ड को सरकार ने बर्खास्त कर दिया है. पूर्व चैंपियन कप्तान अर्जुन रणतुंगा की अध्यक्षता में एक अंतरिम समिति बनाई गई है.
World Cup 2023 LIVE: मधुशंका ले चुके हैं 18 विकेट
World Cup 2023 LIVE Updates: श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 18 विकेट लिए हैं. वे लसिथ मलिंगा की बराबरी कर चुके हैं. उनके निशाने पर चमिंडा वास और मुथैया मुरलीधरन का रिकॉर्ड है. दोनों दिग्गज गेंदबाज एक वर्ल्ड कप में 23 विकेट ले चुके हैं.
World Cup 2023 LIVE: बदल सकता है सेमीफाइनल का वेन्यू
World Cup 2023 LIVE Updates: टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 8 मैच जीत चुकी है. ऐसे में उसका पॉइंट टेबल में टॉप पर रहना तय है. लेकिन यदि पाकिस्तान की टीम नंबर-4 पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करती है, तो भारत के मैच का वेन्यू बदल जाएगा.
World Cup 2023 LIVE: दोनों टीमों के बीच हुए पिछले 5 वनडे का लेखा-जोखा
World Cup 2023 LIVE Updates: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच हुए पिछले 5 वनडे की अगर बात करें तो तीन श्रीलंका और 2 बांग्लादेश ने जीते हैं.
Read Also: वर्ल्ड चैंपियन की हार पर मचा बवाल, पूरे क्रिकेट बोर्ड की छुट्टी