Best FD Rates: यस बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम अमाउंट की फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट्स को 25 बेसिस प्वॉइंट्स (bps) तक रिवाइज्ड किया है. यह बदलाव 30 मई, 2024 से लागू है.
भारत में आज भी इंवेस्टमेंट करने का सबसे लोकप्रिय माध्यम फिक्स्ड डिपॉजिट है. इसकी सबसे बड़ी वजह शानदार इंटरेस्ट रेट पर गारंटीड रिटर्न मिलना है. अलग-अलग बैंक कस्टमर्स को विभिन्न अवधियों के लिए अलग-अलग इंटरेस्ट रेट ऑफर करते हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट के तहत मिलने वाले इंटरेस्ट रेट्स में बैंक लगातार बदलाव करते रहते हैं. इसी तरह मई महीने के अंत में भी बैंकों ने एफडी पर इंटरेस्ट रेट्स में बढ़ोतरी की है. आइए जानते हैं किन-किन बैंकों ने एफडी के इंटरेस्ट रेट्स पर कितनी बढ़ोतरी की-
Yes Bank
यस बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम अमाउंट की फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट्स को 25 बेसिस प्वॉइंट्स (bps) तक रिवाइज्ड किया है. यह बदलाव 30 मई, 2024 से लागू है. इसके तहत अब नॉर्मल कस्टमर्स को 3.25 फीसदी से 8 फीसदी तक का इंटरेस्ट रेट मिलेगा. जबकि सिनियर सिटीजन्स को 3.75 फीसदी से 8.50 फीसदी के बीच इंटरेस्ट रेट ऑफर किया जाएगा. बैंक 18 महीने की अवधि वाली एफडी पर 8 फीसदी और 8.50 फीसदी का हाई इंटरेस्ट रेट ऑफर करता है.
Unity Small Finance Bank
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी 2 करोड़ रुपए से कम अमाउंट की फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट्स में बदलाव किए हैं. बैंक की लेटेस्ट एफडी इंटरेस्ट रेट्स 1 मई, 2024 से लागू हैं. इसके तहत बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी पर नॉर्मल कस्टमर्स को 4.50 फीसदी से 9 फीसदी तक इंटरेस्ट रेट्स ऑफर करता है. जबकि सिनियर सिटीजन्स को 701 दिनों की अवधि वाली एफडी पर 8.95 फीसदी का इंटरेस्ट रेट मिलता है.
IndusInd Bank
इंडसइंड बैंक ने भी 2 करोड़ रुपए से कम अमाउंट की फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट्स रिवाइज्ड किया है. बैंक की लेटेस्ट एफडी इंटरेस्ट रेट्स 1 मई, 2024 से लागू हैं. बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.50 फीसदी से 7.99 फीसदी तक इंटरेस्ट रेट्स ऑफर करता है. कस्टमर्स को 15 महीने से 16 महीने और 30 महीने से 31 महीने के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर सर्वाधिक 7.99 फीसदी का इंटरेस्ट रेट मिलता है.
DCB Bank
डीजीबी बैंक ने भी 2 करोड़ रुपए से कम अमाउंट की फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट्स में बदलाव किए हैं. यह नई रेट्स 22 मई, 2024 से लागू हैं. बैंक 9 महीने से 20 महीने की अवधि वाली एफडी पर नॉर्मल कस्टमर्स को 8 फीसदी और सिनियर सिटीजन्स को 8.55 फीसदी का हाईएस्ट इंटरेस्ट रेट्स ऑफर करता है.
IDFC FIRST Bank
आईडीबीआई फर्स्ट बैंक ने भी 2 करोड़ रुपए से कम अमाउंट की फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट्स रिवाइज्ड किया है. बैंक की लेटेस्ट एफडी इंटरेस्ट रेट्स 15 मई, 2024 से लागू हैं. बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 3 फीसदी से 7.90 फीसदी तक इंटरेस्ट रेट्स ऑफर करता है. जबकि सिनियर सिटीजन्स को बैंक 0.50 फीसदी का एक्स्ट्रा स्प्रेड प्रदान करता है. 500 दिनों की अवधि पर बैंक 8 फीसदी और 8.40 फीसदी की अधिकमत ब्याज देता है.
State Bank of India
भारतीय स्टेट बैंक ने भी 2 करोड़ रुपए से कम अमाउंट की फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट्स में बढ़ोतरी की है. बैंक की लेटेस्ट एफडी इंटरेस्ट रेट्स 15 मई, 2024 से लागू हैं.
Utkarsh Small Finance Bank
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी 2 करोड़ रुपए से कम अमाउंट की फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट्स में बदलाव किए हैं. यह लेटेस्ट एफडी इंटरेस्ट रेट्स 1 मई, 2024 से लागू हैं. बैंक नॉर्मल कस्टमर्स को 4 फीसदी से 8.50 फीसदी के बीच इंटरेस्ट रेट प्रदान करता है. जबकि सिनियर सिटीजन्स 4.60 फीसदी से 9.10 फीसदी के बीच इंटरेस्ट रेट मिलता है. बैंक 2 साल से 3 साल की अवधि पर 8.50 फीसदी और 9.10 फीसदी का सर्वाधिक इंटरेस्ट रेट ऑफर करता है.
RBL Bank
आरबीएल बैंक ने भी 2 करोड़ रुपए से कम अमाउंट की फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट्स में बढ़ोतरी की है. यह लेटेस्ट एफडी इंटरेस्ट रेट्स 1 मई, 2024 से लागू हैं. बैंक 18 से 24 महीने के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 8 फीसदी का अधिकतम इंटरेस्ट रेट प्रोवाइड करता है. जबकि सिनियर सिटीजन्स को बैंक 0.50 फीसदी एक्स्ट्रा स्प्रेड देता है. वहीं सुपर सिनियर सिटीजन्स के लिए यह 0.75 फीसदी एक्स्ट्रा इंटरेस्ट रेट प्रदान करता है.
Capital Bank Small Finance Bank
कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी 2 करोड़ रुपए से कम अमाउंट की फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट्स में बढ़ोतरी की है. यह लेटेस्ट एफडी इंटरेस्ट रेट्स 1 मई, 2024 से लागू हैं. बैंक नॉर्मल कस्टमर्स को 3.5 फीसदी से 7.55 फीसदी और सिनियर सिटीजन्स को 4 फीसदी से 8.05 फीसदी के बीच इंटरेस्ट रेट ऑफर करता है. इस दौरान सबसे ज्यादा इंटरेस्ट रेट 400 दिनों की अवधि वाले एफडी पर मिलता है.
City Union Bank
सिटी यूनियन बैंक ने भी 2 करोड़ रुपए से कम अमाउंट की फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट्स में बदलाव किए हैं. यह लेटेस्ट एफडी इंटरेस्ट रेट्स 6 मई, 2024 से लागू हैं. बैंक नॉर्मल कस्टमर्स को 5 फीसदी से 7.25 फीसदी तक इंटरेस्ट रेट देता है. जबकि सिनियर सिटीजन्स के लिए यह इंटरेस्ट रेट 5 फीसदी से 7.75 फीसदी तक है. बैंक 400 दिनों की अवधि वाले एफडी पर 7.25 फीसदी और 7.75 फीसदी की सबसे ज्यादा ब्याज दर देता है.
Also Read-
- EPFO New Facility: खुशखबरी! अब PF क्लेम करते ही खाते में आ जाएगा पैसा, शुरू हुई नई सुविधा
- Health Insurance Claim: अब फटाफट हो जायेगा हेल्थ इंश्योरेंस का क्लेम, देखें सरकार का प्लान
- ITR Filing Process: 2024 में आसानी से फाइल कर पाएंगे ITR, मिनटों में हो जायेगा काम, यहाँ देखे डॉक्यूमेंट और प्रोसेस