Bank FD New Interest Rates: इस बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों को रिवाइज कर दिया है। अब बैंक सामान्य नागरिकों और सीनियर सिटीजन को 7 साल से लेकर 10 साल तक की एफडी ऑफर कर रहा है। ये रिवाइज दरें 14 नवंबर 2024 से लागू हो चुकी है
Bank of Maharashtra Fixed Deposit Interest Rate: बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों को रिवाइज कर दिया है। अब बैंक सामान्य नागरिकों और सीनियर सिटीजन को 7 साल से लेकर 10 साल तक की एफडी ऑफर कर रहा है। ये रिवाइज दरें 14 नवंबर 2024 से लागू हो चुकी है। सामान्य नागरिकों को बैंक एफडी पर 2.75% से 7.35% सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है। यहां जानें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की स्पेशल FD
- 200 दिनों की एफडी: 6.90%
- 333 दिनों की एफडी: 7.35%
- 400 दिनों की एफडी: 7.10%
- 777 दिनों की एफडी: 7.75%
सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें
सीनियर सिटीजन के लिए बैंक ने 2.75% से 7.85% सालाना ब्याज दर तय की है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ये स्पेशल एफडी उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं जो सुरक्षित और तय रिटर्न चाहते हैं। स्पेशल एफडी पर सीनियर सिटीजन को इतना मिलेगा ब्याज।
- 200 दिनों की एफडी: 7.40%
- 333 दिनों की एफडी: 7.85%
- 400 दिनों की एफडी: 7.60%
- 777 दिनों की एफडी: 7.75%
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की FD पर ब्याज दरें
- 7 दिन से 30 दिन: आम जनता के लिए – 2.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 2.75 प्रतिशत
- 31 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए – 3 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 3 प्रतिशत
- 46 दिन से 90 दिन: आम जनता के लिए – 4.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 4.75 प्रतिशत
- 91 दिन से 119 दिन: सामान्य जनता के लिए – 5 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 5.50 प्रतिशत
- 120 दिन से 180 दिन: सामान्य जनता के लिए – 5.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 5.75 प्रतिशत
- 181 दिन से 270 दिन: सामान्य जनता के लिए – 5.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.00 प्रतिशत
- 271 दिन से 364 दिन: सामान्य जनता के लिए – 5.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.00 प्रतिशत
- 365 दिन या एक साल : सामान्य जनता के लिए – 6.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.25 प्रतिशत
- 1 साल से 2 साल से कम: सामान्य जनता के लिए – 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7 प्रतिशत
- 2 साल से 3 साल से कम: सामान्य जनता के लिए – 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7 प्रतिशत
- 3 साल से 5 साल से कम: सामान्य जनता के लिए – 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7 प्रतिशत
- 5 साल से 10 साल तक: सामान्य जनता के लिए – 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7 प्रतिशत
इसे भी पढ़े-
- SIP Calculation: 25 साल में 5 करोड़ रुपये का फंड बनाने के लिए कितने रुपये की करनी होगी SIP, चेक कैलकुलेशन
- EPFO New Rule: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! सरकार ने प्रॉविडेंट फंड से जुड़े नियमों में किया बदलाव, जानिए डिटेल्स
- Bank FD New Interest Rates: इस बैंक ने किया FD रेट्स में बदलाव, दे रहा है 8% का ब्याज, जानिए डिटेल्स